श्रीगंगानगर.राज्य सरकार के जन घोषणा पत्र को लागू कराने और उसकी पालना के लिए अब चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सक्रिय नजर आने लगा है. घोषणा पत्र की पालना करवा कर, आमजन को फायदा दिलाने के लिए जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी केशव कामरा ने अस्पताल प्रबंधन को सख्त निर्देश देते हुए अधिकारियों की बैठक ली.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग हुआ सक्रिय पीएमओ कामरा ने अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की है. वहीं बैठक में लोकसभा गारंटी और सर्विस डिलीवरी एक्ट को ध्यान में रखते हुए, जिला अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने पर चर्चा की है. जिला अस्पताल में लगातार व्यवस्थाओं में सुधार हो रहा है. जिसको और बेहतर बनाने के लिए पीएमओ कामरा ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए हैं.
जिला अस्पताल में लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुए, अस्पताल प्रबंधन ने सरकार की निशुल्क दवा योजना और दूसरी निशुल्क जांच योजनाओं को जन घोषणा पत्र में फायदा देने के लिए व्यवस्था में सुधार किया है. वहीं बैठक में राज्य सरकार को भिजवाई जाने वाली रिपोर्टों पर चर्चा करते हुए, अधिकारियों को निर्देश दिया की बजट को देखते हुए संपूर्ण रिपोर्ट भिजवाई जाए. जिससे कि बजट में सरकार से कुछ राहत मिल सके.
पढ़ें:राजस्थान बजट 2020 : बजट से पूर्व सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने क्या कहा, जानें
इसके साथ जिला अस्पताल में खराब पड़ी मशीनों और अन्य समान का निस्तारण करवाने के लिए भी जिला अस्पताल प्रबंधन ने फैसला लिया है. जिला अस्पताल पीएमओ केशव कामरा ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देश पर सरकार की तमाम सारी योजनाओं को अस्पताल में लागू करके आम आदमी को अधिक से अधिक राहत देने की प्रयास किए जा रहे हैं.