श्रीगंगानगर.हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स राजस्थान राज्य के तत्वाधान में राज्य संगठन आयुक्त स्काउट रिपुदमन सिंह के निर्देशानुसार सादुलशहर के बस स्टैंड पर मास्क बैंक की शुरुआत मंगलवार की गई. विधायक जगदीश जांगिड़, एसडीएम हवाई सिंह यादव, तहसीलदार हरीश टाक ने मास्क बैंक की शुरुआत की है.
जिला ऑर्गेनाइजर संदीप मांझू ने बताया कि मास्क बैंक के माध्यम से बिना मास्क पहने लोगों को मास्क वितरित किए जाएंगे. साथ ही कोरोना गाइडलाइन के बारे में जागरूक किया जाएगा.