श्रीगंगानगर.उत्तरप्रदेश के हाथरस की घटना के विरोध में शुक्रवार को सर्व समाज के आह्वान पर शहर के बाजार बंद रहे. हाथरस की निर्भया को न्याय दिलाने की मांग को लेकर शुक्रवार को बंद के आह्वान पर श्रीगंगानगर में सभी बाजार बंद रहे.
वहीं, बंद के दौरान शहर के अलावा गली मोहल्लों की दुकानें भी बंद रही. इससे पहले गुरुवार को जीनगर धर्मशाला में हुई सर्व समाज की बैठक में सर्वसम्मति से शहर बंद का निर्णय लिया गया था. बंद का आह्वान करने वालों ने अंबेडकर चौक पर सभा की. जिसमें पुलिस की पूरी चौकसी थी.
बता दें कि शहर के विभिन्न हिस्सों में टोलियों के रुप में दुकानें बंद करवाई गई. सुबह से शाम तक बंद के दौरान गांधी चौक, अंबेडकर चौक और आस-पास के बाजार बंद रहे, लेकिन अधिकांश दुकानदार दुकानों के बाहर बैठे सभा खत्म होने का इंतजार कर रहे थे कि कब सभा खत्म हो और कब दुकानें खोली जाए.
बन्द के दौरान कई जगहों पर अनेक दुकानदार दुकान का आधा शटर खोल के कामकाज कर रहे थे. चर्चाओं में ये बात भी सामने आई कि हाथरस की घटना में श्रीगंगानगर के बाजार बंद करने का क्या औचित्य है. उधर बन्द के एलान के दौरान सब्जी मंडी में काम हुआ तो वहीं पूरे शहर में सब्जी के ठेले आम दिनों की तरह लगे. दूध की आवाजाही भी प्रतिदिन की तरह हुई.