श्रीगंगानगर. मोदी सरकार इस लोकसभा सत्र में कई महत्वपूर्ण बिल पास करने जा रही है. जिनमें जनसंख्या वृद्धि पर रोकथाम व देशभर में एनआरसी सहित कई बिलों को लोकसभा के पटल पर रखने की योजना है. इस सत्र में मोदी सरकार कौन-कौन से बिलों को लेकर कितनी गंभीर है, ये जानने के लिए ईटीवी भारत संवाददाता ने पूर्व केंद्रीय मंत्री व गंगानगर सांसद निहालचन्द मेघवाल से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने मोदी सरकार की तैयारियों के बारे में बताया.
सांसद निहालचंद मेघवाल ने कहा कि लोकसभा के इस सत्र में मोदी सरकार जनसंख्या वृद्धि को रोकने के लिए बिल लेकर आ रही है. यह बिल जल्द ही लोकसभा में पास कराया जाएगा. निहालचंद ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या देश की प्रगति में बहुत बड़ी बाधा है. ऐसे में बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए सरकार को समय रहते कदम उठा लेना चाहिए था, लेकिन देश में किसी प्रकार का कोई सख्त कानून ना होने के कारण पिछले कुछ समय में जिस तेजी से जनसंख्या बढ़ी है, उस पर नियंत्रण करने का अब समय आ चुका है. ऐसे में मोदी सरकार जनसंख्या वृद्धि को रोकने के लिए यह बिल लेकर आएगी.
यह भी पढ़ें : श्रीगंगानगर-कोटा सुपरफास्ट ट्रेन का मार्ग बदलने को लेकर प्रदर्शन
सांसद ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए मोदी सरकार द्वारा उठाए जाने वाले कदम की चर्चा करते हुए कहा कि मोदी सरकार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के द्वारा शुरू की गई नदियों को जोड़ने की योजना पर फिर से काम कर रही है. ताकि नदियों को जोड़कर किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवाया जा सके. उन्होंने कहा कि किसानों की माली हालत को देखते हुए नरेंद्र मोदी सरकार ने कुछ विशेष कदम उठाने की योजना बनाई है.