श्रीगंगानगर. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिसके बाद जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने 2 दिन के पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है. जिले में शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. शनिवार को लॉकडाउन के पहले दिन सड़कों पर आवागमन बंद नजर आया तो वहीं शहर के मुख्य बाजार सहित मोहल्लों में भी दुकानें, व्यापारिक संस्थान पूरी तरह से बंद रहे.
लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की सेवाएं चालू रखने के छूट दी गई है. जिसके तहत इक्का-दुक्का लोग सड़कों पर नजर आए. लोग घरों में रहकर जिला कलेक्टर की तरफ से जारी लॉकडाउन की पालना करते नजर आए. कलेक्टर ने बताया कि जिले में कोरोना रोगियों के तेजी से बढ़ते ग्राफ को देखते हुए जिला प्रशासन ने व्यापारियों के साथ बैठक कर 2 दिन का लॉकडाउन लागू किया है. जिससे की कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके.