राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर में लॉकडाउन का दिखा असर, दुकान और व्यावसायिक प्रतिष्ठान रहे बंद

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिलेभर में 2 दिन शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की सेवाएं को छूट रहेगी. लॉकडाउन के पहले दिन शहर भर में दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद नजर आए.

Corona virus,  lockdown in sriganganagar
शनिवार, रविवार को जिले भर में पूर्ण लॉकडाउन

By

Published : Aug 29, 2020, 8:20 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिसके बाद जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने 2 दिन के पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है. जिले में शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. शनिवार को लॉकडाउन के पहले दिन सड़कों पर आवागमन बंद नजर आया तो वहीं शहर के मुख्य बाजार सहित मोहल्लों में भी दुकानें, व्यापारिक संस्थान पूरी तरह से बंद रहे.

लॉकडाउन का दिखा असर

लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की सेवाएं चालू रखने के छूट दी गई है. जिसके तहत इक्का-दुक्का लोग सड़कों पर नजर आए. लोग घरों में रहकर जिला कलेक्टर की तरफ से जारी लॉकडाउन की पालना करते नजर आए. कलेक्टर ने बताया कि जिले में कोरोना रोगियों के तेजी से बढ़ते ग्राफ को देखते हुए जिला प्रशासन ने व्यापारियों के साथ बैठक कर 2 दिन का लॉकडाउन लागू किया है. जिससे की कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके.

पढ़ें:Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 595 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 77,965...अबतक 1025 की मौत

जिला प्रशासन में भी एडीएम, एसडीएम स्तर के अधिकारी कोरोना पॉजिटिव आए हैं. जिनको तत्काल प्रभाव से इलाज के लिए हायर सेंटर पर भेजा गया है. सरकारी दफ्तरों में कोरोना रोगी सामने आने के बाद जिला प्रशासन में स्क्रीनिंग से लेकर सैंपलिंग की प्रक्रिया करवाई जा रही है. ताकी सरकारी दफ्तरों में बैठे अधिकारी, कर्मचारी कोरोना संक्रमण से बच रहें.

लॉकडाउन के दौरान जिला कलेक्टर का कार्यालय आम जनता के लिए खुला रहेगा. गंगानगर में अब तक 625 कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके हैं. जिनमें से 7 लोगों की मौत हो चुकी है और 422 मरीज रिकवर हो चुके हैं. जिले में 196 एक्टिव केस अभी भी मौजूद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details