श्रीगंगानगर.इटली से सीकर होकर शहर आए लोगों की सूचना प्रशासन को नहीं देने के मामले में मकान मालिक के खिलाफ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है. जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से ये मामला सदर थाने में दर्ज कराया गया है.
जिला कलेक्टर नकाते ने सख्त निर्देश दिए हैं कि कोरोना वायरस को लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही या अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा. वहीं, सर्वे या अन्य किसी भी विभागीय गतिविधि या जांच के लिए जाने वाले स्वास्थ्य विभाग की टीम के सदस्यों के साथ कोई दुर्व्यवहार करता है या सूचना छिपाता है तो इसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी.
सीएमएचओ डॉ गिरधारी मेहरड़ा ने बताया कि विभाग को 19 मार्च को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इटली से आए लोग बिना विभाग को सूचना दिए पदमपुर मार्ग पर ठहरे हैं. जांच के दौरान पता चला कि इटली से आए पांच नागरिक उनके यहां ठहरे हुए हैं. जिस पर उन्होंने जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया और उसके बाद वे सीकर चले गए.