श्रीगंगानगर. गजसिंहपुर के अस्पताल में एक्स रे मशीन 3 साल से खराब पड़ी है. लेकिन अस्पताल प्रशासन इसे ठीक करवाने की बजाय मशीन को जुगाड़ से चला कर मरीजों को संतुष्ट कर रहे हैं. जुगाड़ तकनीक पर चलाई जा रही इस एक्स रे मशीन ने अब लगभग काम करना बंद कर दिया है. 28 फरवरी से खराब पड़ी इस मशीन के कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मरीज डिजिटल एक्सरे के लिए गजसिंहपुर से 60 किलोमीटर दूर श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर निजी अस्पतालों में महंगा इलाज करवाने पर मजबूर है.
बात करें यहां की आपात सेवा की तो आपात सेवा के नाम पर कोई सुविधा नहीं दी जा रही है. इस अस्पताल में ही मरीजों को औपचारिक इलाज के नाम पर खानापूर्ति करने के बाद एंबुलेंस द्वारा 60 किलोमीटर दूर भगवान भरोसे श्रीगंगानगर भेजा जाता है. छोटा सा कस्बा गजसिंहपुर भारत पाक सीमा से महज 14 किलोमीटर दूरी पर स्थित है.