श्रीगंगानगर. नगर परिषद सभापति का चुनाव परिणाम घोषित हो चुका है. कांग्रेस प्रत्याशी करुणा चांडक ने भाजपा प्रत्याशी बबिता गौड़ को 34 मतों से हरा दिया है. बता दें कि सभापति पद के लिए काफी सस्पेंस बना रहा. दोनों ही पार्टियां जादुई आंकड़ा होने की बात कहते हुए बोर्ड बनाने का दावा कर रही थी.
सुबह 12 बजे हुए मतदान में भाजपा अपने पार्षदों को लेकर मतदान केंद्र पहुची तो भाजपा नेताओं ने दावा किया कि उनके पास 40 का आंकड़ा है. मगर वोटिंग के बाद जब परिणाम आया तो कांग्रेस की करुणा चांडक विजयी हुई. सभापति बनने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी करुणा चांडक ने कहा कि शहर में काफी समस्याएं हैं. विकास के अधूरे कार्यों को प्लान बनाकर पूरे करवाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जीत के प्रति वह पूरी तरह से आश्वस्त थी.