राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगरः नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस का बना बोर्ड, करुणा चांडक बनी सभापति - Sriganganagar Municipal Council Chairman

नगर परिषद सभापति का चुनाव परिणाम घोषित हो चुका है. श्रीगंगानगर नगर परिषद में कांग्रेस प्रत्याशी करुणा चांडक ने भाजपा प्रत्याशी बबिता गौड़ को 34 मतों से हरा दिया. सभापति बनने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी करुणा चांडक ने कहा कि शहर में काफी समस्याएं हैं. विकास के अधूरे कार्यों को प्लान बनाकर पूरे करवाए जाएंगे.

Sriganganagar Municipal Council Election , श्रीगंगानगर नगर परिषद चुनाव
श्रीगंगानगर नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस का बना बोर्ड

By

Published : Nov 26, 2019, 11:30 PM IST

श्रीगंगानगर. नगर परिषद सभापति का चुनाव परिणाम घोषित हो चुका है. कांग्रेस प्रत्याशी करुणा चांडक ने भाजपा प्रत्याशी बबिता गौड़ को 34 मतों से हरा दिया है. बता दें कि सभापति पद के लिए काफी सस्पेंस बना रहा. दोनों ही पार्टियां जादुई आंकड़ा होने की बात कहते हुए बोर्ड बनाने का दावा कर रही थी.

श्रीगंगानगर नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस का बना बोर्ड

सुबह 12 बजे हुए मतदान में भाजपा अपने पार्षदों को लेकर मतदान केंद्र पहुची तो भाजपा नेताओं ने दावा किया कि उनके पास 40 का आंकड़ा है. मगर वोटिंग के बाद जब परिणाम आया तो कांग्रेस की करुणा चांडक विजयी हुई. सभापति बनने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी करुणा चांडक ने कहा कि शहर में काफी समस्याएं हैं. विकास के अधूरे कार्यों को प्लान बनाकर पूरे करवाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जीत के प्रति वह पूरी तरह से आश्वस्त थी.

पढ़ें- हाथ से छूटा कमल, भाजपा को फिर तीन का गम, माउंट आबू में पालिकाध्यक्ष चुनाव में भाजपा की क्रॉस वोटिंग

वहीं, अशोक चांडक ने सभापति पद पर अपनी पत्नी को विजय दिलवाने के बाद कहा कि उनके पास 40 से अधिक का आंकड़ा था, मगर योजना के अनुरूप उन्हें वोट नहीं मिले हैं, जिसके लिए पार्टी की बैठक बुलाकर मंथन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आगामी 5 सालों में राज्य सरकार से बजट लाकर अधूरे पड़े विकास के कार्यों को पूरा करवाया जाएगा. अशोक चांडक ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार है, ऐसे में कांग्रेस पार्टी का बोर्ड बनने से रुके हुए कार्य पूरे होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details