श्रीगंगानगर. बीकानेर संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीणा के शुक्रवार को बैठक के बाद किसानो की समस्या नहीं सुनने पर आक्रोशित किसान नेताओं के गाड़ी रोकने की घटना के बाद सिंचाई विभाग व प्रशासनिक अधिकारी गंभीर नजर आये. शुक्रवार को हुए घटनाक्रम को शांत करवाने के बाद शनिवार को जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के निर्देश पर सिंचाई विभाग के अधिकारी व एसडीएम मुकेश बारहट गंगनहर पर जाकर मौके के हालात देखें.
पढ़ें- सीकर में जल भराव से आक्रोशित लोग पहुंचे शिक्षा मंत्री के घर, मंत्री बोले जल्द होगा समाधान
गंगनहर के हालत देखकर अधिकारियों ने स्वीकारा
अधिकारियों ने गंगनहर की हालत देखकर स्वीकार किया की नहर में उगे पेड़ व झाड़ से पानी का बहाव रुकता है. जिससे अंतिम छोर पर पानी पूरा नहीं पहुंच पाता है. किसान नेताओं ने मौके पर पहुंचे अधिकारियों को साधुवाली के पास गंगनहर में उगे पेड़ और झाड़ दिखाते हुए बताया की इससे नहर टूटने का भी खतरा रहता है. साथ ही नहर में पेड़ों के उगने से पानी का बहाव धीरे होता है जिससे टेल के किसानों को उनके हिस्से का पूरा पानी नहीं मिल पाता है. किसानों की मांग को वाजिब बताते हुए सिंचाई अधिकारियों ने नहर में खड़े पेड़ व झाड़ उखाड़ने के लिए मशीन मंगवाकर जल्दी नहर की सफाई करने का आश्वासन दिया है.