श्रीगंगानगर.कुछ दवाइयां एक्सपायर होने के बाद खराब हो जाती है, लेकिन कुछ दवाइयां बीमारी ठीक होने के बाद बच जाती हैं. ये दवाइयां आपके ना सही लेकिन किसी और के काम जरूर आ सकती है. अगर आपके घर में दवाइयां बच जाए तो वो महंगी दवाइयां कचरे में नहीं फेंके, हमें दे. एक ऐसी ही अनूठी पहल श्रीगंगानगर जिला अस्पताल के फार्मासिस्ट ने चलाई है.
अस्पतालों में इलाज करवाने के लिए आने वाले गरीब और जरूरतमंद रोगियों के लिए राज्य सरकार की ओर से निशुल्क दवा योजना चलाई गई है. सरकार की यह योजना काफी कारगर साबित हो रही है. वहीं, श्रीगंगानगर जिला अस्पताल ने एक ऐसी अनूठी पहल की है, जिसके तहत रोगियों के पास से बची हुई दवाइयां वापस लेकर जरूरतमंदों तक पहुंचाई जा रही है.
पढ़ें- SPECIAL : राजस्थान में फल-फूल रही हैं फर्जी संस्थाएं...सरकार निगहबानी करे, मेहरबानी नहीं
बच रहा विभाग का बजट
फार्मासिस्ट की इस पहल से ना केवल राज्य सरकार के मेडिकल विभाग का बजट बचाया जा रहा है, बल्कि जरूरत की दवाइयां कचरे में फेंकने से बचाई जा रही है. जिला अस्पताल और उप स्वास्थ्य केंद्रों पर मेडिसिन बैंक बनाए गए हैं. जब कोई बीमार व्यक्ति ठीक हो जाता है और उसके पास दवाइयां बच जाती है तो वो उसे इस बैंक में डाल देता है.
बता दें, जिला अस्पताल के फार्मासिस्ट टीम ने मिलकर जिला अस्पताल पीएमओ के निर्देश पर यह अनूठी पहल शुरू की है. फार्मासिस्ट विजय शर्मा का कहना है कि ऐसे गरीब और जरूरतमंद मरीज जो रुपयों के अभाव में अपनी दवाई नहीं खरीद पाते हैं, उनके लिए यह पहल शुरू की गई है. इस पहल के तहत दवाइयों को स्टोर किया जा रहा है. उनका कहना है कि अस्पताल में आने वाले लोगों में जागरूकता भी आ रही है.
अस्पताल में आए विकास ने बताया कि वह कुछ दिन पहले बीमार हो गया था और जिला अस्पताल में चेकअप करवाने आया. डॉक्टर ने 15 दिन की दवाई लिखी, लेकिन मैं 7 दिन में ही ठीक हो गया. इसके बाद मैंने अपनी बची हुई दवाई मेडिसिन बैंक में डाल दिया. इससे दवाइयां किसी और के काम आ सकेगी.