राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर में विजय दिवस के अवसर पर सेना ने लगाई हथियार प्रदर्शनी - श्रीगंगानगर न्यूज

श्रीगंगानगर के रायसिंह नगर में आज भारतीय सेना की ओर से 1971 के युद्ध में विजय के 50 साल पूरे होने पर महात्मा गांधी विद्यालय के खेल मैदान में हथियार उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई.

vijay diwas,  indian army
श्रीगंगानगर में विजय दिवस के अवसर पर सेना ने लगाई हथियार प्रदर्शनी

By

Published : Mar 17, 2021, 10:05 PM IST

श्रीगंगानगर. रायसिंह नगर में आज भारतीय सेना की ओर से 1971 के युद्ध में विजय के 50 साल पूरे होने पर महात्मा गांधी विद्यालय के खेल मैदान में हथियार उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई. इस प्रदर्शनी में काफी संख्या में शहर के नागरिक व छात्र-छात्राएं शामिल हुए.

पढ़ें:SPECIAL : जयपुर हेरिटेज नगर निगम में सफाई व्यवस्था बेपटरी...पक्ष-विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का दौर

सेना के जवानों ने अत्याधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी लगाई. प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं वह आमजन को सेना के हथियारों बारे में भी जानकारी दी गई. युद्ध में जो हथियारों का सेना के द्वारा अपना पराक्रम किस तरह दिखाया जाता है. उसकी भी जानकारी दी गई. कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी अर्पिता सोनी भी उपस्थित रही. गौरतलब है कि 1971 की लड़ाई में 13 दिन के अंदर ही भारतीय सेना ने पाकिस्तान सेना को आत्मसमर्पण करवा दिया था.

विजय दिवस के मौके पर जिलेभर में स्वर्णिम 50 साल पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. विजय दिवस के उपलक्ष में भारतीय सेना की ओर से उपकरण प्रदर्शन का आयोजन के साथ विजय मसाल का भी स्वागत किया गया. इस मौके पर रिटायर्ड सूबेदार शंकर सिंह भी मौजूद रहे. जिन्होंने भारतीय सेना के 1971 के लड़ाई में पराक्रम के बारे में आमजन व छात्र-छात्राओं को जानकारी भी दी. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना द्वारा बड़े जोश के साथ ही इस लड़ाई को लड़ा गया तथा पड़ोसी देश के जवानों का भी इस लड़ाई में करारी हार का सामना करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details