राजस्थान

rajasthan

सूरतगढ़ में भारतीय जलदाय श्रमिक संघ के कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना

By

Published : Dec 23, 2019, 7:10 PM IST

श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में भारतीय जलदाय श्रमिक संघ के कर्मचारियों नें सोमवार को अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया. ये धरना उनकी मांगों को समय पर पूरा नहीं करने को लेकर शुरू किया गया. श्रमिक संघ का कहना है कि जब तक इन मांगों को नहीं पूरा किया जाता, तब तक धरना चलता रहेगा.

Sriganganagar news, श्रीगंगानगर की खबर
जलदाय श्रमिक संघ का अनिश्चितकालीन धरना

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर).जिले के सूरतगढ़ में भारतीय जलदाय श्रमिक संघ के कर्मचारियों नें आठ सूत्री मांगों को लेकर एक्सईएन कार्यालय के आगे सोमवार को अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि तय सीमा में इन मांगों को पूरा नहीं करने पर ये धरना शुरू किया गया है. इसके साथ ही कर्मचारियों की मांग यह भी थी कि ड्यूटी 8 घंटे निर्धारित की जाए और साथ में जो मांगे हैं, उन्हें भी जल्द से जल्द पूरा किया जाए.

जलदाय श्रमिक संघ का अनिश्चितकालीन धरना

भारतीय जलदाय श्रमिक संघ के सचिव सुभाष ने कहा कि उन लोगों की सबसे बड़ी समस्या यह है कि काम में लिए जाने वाले मोटरों के पैनल की मरम्मत करवाई जाए. कर्मचारियों के लिए बनाए आवास में पानी टपकता रहता है, उसकी मरम्मत करवाई जाए. साथ ही कहा कि एक्सईएन के तहत जो लोग प्राइवेट धंधे कर रहे है, जो लोग पीजी चला रहे है, वे बंद किए जाने चाहिए. इसके साथ ही कर्मचारियों को ड्यूटी ली जाए. नहीं तो ये धरना अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा.

पढ़ें- प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल : पूर्व मंत्री गुरजंट बराड़

इस मांग पत्र में शहरी और ग्रामीण जल योजनाओं पर बने आवास गृहों की मरम्मत करवाने, जल योजनाओं के पंप हाऊस में डायरेक्ट लगी मोटरों के स्टार्टर सही करवाने, आवास गृहों और पंप हाऊस में बिजली व्यवस्था करवाने, तकनीकी कर्मचारियों की सर्विस बुक कंपलीट कर उपलब्ध करवाने, सरकारी आवासगृहों में चल रहे पीजी बंद करवाने, तकनीकी कर्मचारियों की सुविधा के लिए बने लेबर रूम को खाली करवाने, कार्यालय में लगाए तकनीकी कर्मचारियों को हटाकर तकनीकी शाखा में लगाने के साथ ही उपखंड परिसर में चौकीदार लगाने की मांग की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details