सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर).जिले के सूरतगढ़ में भारतीय जलदाय श्रमिक संघ के कर्मचारियों नें आठ सूत्री मांगों को लेकर एक्सईएन कार्यालय के आगे सोमवार को अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि तय सीमा में इन मांगों को पूरा नहीं करने पर ये धरना शुरू किया गया है. इसके साथ ही कर्मचारियों की मांग यह भी थी कि ड्यूटी 8 घंटे निर्धारित की जाए और साथ में जो मांगे हैं, उन्हें भी जल्द से जल्द पूरा किया जाए.
भारतीय जलदाय श्रमिक संघ के सचिव सुभाष ने कहा कि उन लोगों की सबसे बड़ी समस्या यह है कि काम में लिए जाने वाले मोटरों के पैनल की मरम्मत करवाई जाए. कर्मचारियों के लिए बनाए आवास में पानी टपकता रहता है, उसकी मरम्मत करवाई जाए. साथ ही कहा कि एक्सईएन के तहत जो लोग प्राइवेट धंधे कर रहे है, जो लोग पीजी चला रहे है, वे बंद किए जाने चाहिए. इसके साथ ही कर्मचारियों को ड्यूटी ली जाए. नहीं तो ये धरना अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा.