गंगानगर. राजस्थान में सोमवार को हुए 12 लोकसभा सीटों पर वोटिंग में लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया. राज्य की सभी 12 सीटों पर मतदाताओं ने जमकर मतदान किया है. सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान में दोपहर की प्रचण्ड गर्मी के कारण रफ़्तार में कुछ कमी आई. लेकिन शाम चार बजे के बाद फिर मतदाताओं में उत्साह देखा गया और मतदाताओं ने जमकर वोटिंग की है.
गंगानगर लोकसभा सीट पर मतदान प्रतिशत में हुई बढ़ोतरी, भाजपा के लिए होगा फायदा : भाजपा प्रत्याशी गंगानगर लोकसभा सीट पर सुबह से ही मतदाताओं में उत्सुकता नजर आई और लोग अपने घरों से बाहर निकलकर मतदान केंद्र तक पहुंचने लगे.इस सीट पर हुआ मतदान राज्य में सबसे ज्यादा रहा है.यहां जैसे-जैसे मतदान का समय बढ़ता गया,वैसे वैसे मत प्रतिशत में भी बढ़ोतरी होती गयी. .गंगानगर लोकसभा में श्रीगंगानगर जिले की 5 विधानसभा में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत हुआ है.जिसमे सबसे ज्यादा मतदान रायसिंहनगर-सादुलशहर विधानसभा में हुआ है.मतदान में बढ़ोतरी को देखते हुए भाजपा उम्मीदवार निहालचंद मेघवाल काफी खुश नजर आये और बढ़ा हुआ मतदान अपने पक्ष में बताया. उन्होंने कहा कि युवाओं में नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का जो जोश देखा गया है. यही मतदान में बढ़ोतरी का सबसे बड़ा कारण है. भाजपा उम्मीदवार निहालचन्द मेघवाल से बात कि तो उन्होंने बताया की गंगानगर लोकसभा में मतदान बढ़ोतरी से भाजपा को निश्चित रूप से फायदा मिलेगा और मतदान बढ़ोतरी भाजपा को जीत दिलाएगी. भाजपा प्रत्याशी आगे कहा कि पार्टी द्वारा उन्हें डेढ़ महीने पहले प्रत्याशी बनाने से वे पूरे लोकसभा क्षेत्र के गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक पहुंचे है. जिसका उन्हें बड़ा फायदा मिलेगा. वहीं उन्होंने कहां की नरेंद्र मोदी का नेतृत्व लोगों ने स्वीकारा है. गंगानगर लोकसभा सीट से उन्हें जीत मिलेगी. मोदी जी के नाम पर जनता से मैंने वोट मांगे है. और उन्हीं के नाम पर विकास की गंगा बहेगी.भाजपा प्रत्याशी ने बताया कि गंगानगर लोकसभा सीट में आठ विधानसभा है सभी में भाजपा को बढ़त मिलेगी. निहालचंद मेघवाल छठी बार चुनाव लड़ रहे है. जिसमें से वे चार बार जीतकर लोकसभा में पहुचें है. एक बार उनको वर्तमान कांग्रेस प्रत्याशी भरतराम मेघवाल हरा चुके है.