राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगरः बंदूक की नोक पर बदमाशों ने परिवार को बनाया बंधक, घर में की लूट - rajasthan news

श्रीगंगानगर में सोमवार को परिवार को बंदूक के नोक पर बंधक बनाकर अज्ञात युवकों द्वारा लूट की घटना की जांच सदर पुलिस ने शुरू कर दी है. साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरो की मदद से आरोपियों की तफतीश करने के लिए पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है.

shriganganagar news, rajasthan news, श्रीगंगानगर में लूट का मामला, पुलिस ने किया जांच शुरू, घर मे घुसकर लूट
पुलिस ने किया जांच शुरू

By

Published : Jan 28, 2020, 9:19 PM IST

श्रीगंगानगर.जिले में सोमवार को परिवार को बंधक बनाकर अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट की वारदात को दिए गए अंजाम की जांच सदर पुलिस ने शुरू की है. पुलिस ने मंगलवार को घटनास्थल की जांच की. वहीं पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरो को खंगालने पर इनमें तीन अज्ञात संदिग्ध युवक नजर आ रहे हैं. जिनकी गहनता से जांच की जा रही है.

अज्ञात व्यक्तियों ने घर मे घुसकर लूट को दिया अंजाम

जांच अधिकारी एएसआई मोहर सिंह ने बताया कि हनुमानगढ़ रोड से 3 एमएल की तरफ जाने वाली सड़क के पास पहल कॉलोनी हैं. इस कॉलोनी की एक बिल्डिंग में प्रथम तल पर ट्रांसपोर्टर हरदीप यादव परिवार सहित रहते हैं. हरदीप यादव रात को किसी कार्य से बाहर गए हुए थे, कि अंधेरा पर कुछ अज्ञात युवक घर में घुस आए.

पढ़ेंः कॉलेज निरीक्षण की रिपोर्ट देने के लिए रिश्वत लेने वालों को सजा

घर में घुसे इन युवकों ने यादव की पत्नी और 8 वर्षीय बेटे को चाकू की नोक पर बंधक बनाते हुए पहने हुए गहने और नकदी लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने मंगलवार को घटनास्थल की जांच की. वहीं पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरो को खंगालने पर इनमें तीन अज्ञात संदिग्ध युवक नजर आ रहे हैं. जो हरदीप यादव के मकान की तरफ जाते दिखाई दे रहे हैं.

पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे युवकों के आने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है. जिसमें उनका चेहरा साफ नजर आ सके. जांच अधिकारी मोहर सिंह ने बताया कि घटना के बाद आरोपियों की तफतीश करने के लिए पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है. वहीं आरोपियों का इस प्रकार से घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम देने के पीछे और किसका हाथ है, ये भी जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details