राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना काल में महिला के सिर से छिनी छत, किराया न देने पर घर से निकाला - Fired for not paying rent

लॉकडाउन में किराया न दे पाने के कारण मकान मालिक ने महिला को घर से निकाल दिया. घर का सारा सामान भी सड़क पर फेंक दिया. महिला बच्चों को लेकर इधर-उधर भटकती रही. बाद में जब उसने कलेक्ट्रेट में धरना देना शुरू किया तो पार्षद भी उसकी मदद के लिए आगे आए. फिलहाल उसे रैनबसेरा में रहने को जगह दिलाई गई है.

Shriganganagar news, महिला को घर से निकाला
कोरोना काल में महिला के सिर से छिनी छत

By

Published : Aug 3, 2020, 10:50 PM IST

श्रीगंगानगर. कोरोना संकटकाल में जब लोग एक-दुसरे की मदद कर रहे हैं तो तब शहर की पुरानी आबादी वाले क्षेत्र में एक महिला को मकान मालिक ने किराया नहीं देने पर घर से निकाल दिया. उसका सारा सामान भी घर से निकाल कर बाहर फेंक दिया. महिला अपने बच्चों के साथ दर-दर भटकने के लिए मजबूर हो गई. कलक्ट्रेट में धरना देने के बाद पार्षदों की मदद से उसे रैन बसेरा में ठहराया गया है.

कोरोना काल में महिला के सिर से छिनी छत

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की सुमित्रा देवी सालों से शहर की पुरानी आबादी क्षेत्र में टावर के समीप किराये पर कमरा लेकर दो बच्चों के साथ रहती थी. महिला एक निजी कॉलेज में गार्ड थी लेकिन कोरोना के समय वहां से हटा दिया गया. इसके बाद कपड़े प्रेस कर वह अपना और बच्चों का पेट पाल रही थी. लेकिन रोजगार छूट जाने से उसके सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया. इस कारण वह मकान मालिक को एक महीने का किराया नहीं दे सकी.

यह भी पढ़ें :आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए JDA बनाएगा 1448 फ्लैट, प्राप्त हुए 1130 आवेदन

किराया नहीं देने पर मकान मालिक ने उसका सामान उठाकर घर से बाहर फेंक दिया. महिला दर-दर भटकती रही लेकिन किसी ने उसकी सुधि नहीं ली. कुछ लोगों ने उसे रैन बसेरे में भेजा, लेकिन वहां से भी उसको जाने के लिए कह दिया गया. बाद में महिला अपनी एक बेटी और बेटे को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठ गई तो एक पूर्व पार्षद सहित अन्य नगर परिषद अधिकारियों से बात कर उसे रैन बसेरे में भेजवा दिया गया.

यह भी पढ़ें :बाड़मेर: भील समाज के परिवारों को बेघर करने के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना शुरू

25 जुलाई के बाद से महिला इधर-उधर भटकती रही और लोग उसके खाने-पीने की व्यवस्था करते रहे. रैन बसेरे में भी गई जहां से उसे वापस भेज दिया गया. रविवार को अपने दोनों बच्चों के साथ कलेक्ट्रेट के बाहर महिला धरने पर बैठ गई. इसके बाद लोगों ने नगर परिषद अधिकारियों को मामले से अवगत कराया. जानकारी के बाद फिलहाल अधिकारियों ने महिला और बच्चों के रैन बसेरे में रहने की व्यवस्था की है.

पूर्व पार्षद भरत मेयर ने बताया कि घर से निकाली गई महिला के साथ उसकी बेटी और बेटा भी है. ऐसे हालात में उनको राहत मिलनी चाहिए. उसका किराया देने गए थे लेकिन मकान मालिक ने उसे रखने से इनकार कर दिया. फिलहाल महिला व उसके परिवार को रैन बसेरे में रखा गया है. पुलिस ने बताया कि महिला ने मारपीट करने और घर का सामान बाहर फेंकने के मामला दर्ज कराया है. जबकि मकान मालिकों में मालिकाना हक को लेकर कोर्ट में केस चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details