श्रीगंगानगर.जिला अस्पताल परिसर में अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. इस अतिक्रमण को लेकर न्यायालय में वाद दायर था. इसमें फैसला अस्पताल प्रशासन के पक्ष में आते ही पीमीओ ने कार्रवाई शुरू कर अतिक्रमण हटवाने का कार्य शुरु कर दिया. पीएमओ डॉ. बलदेव सिंह चौहान ने बताया कि जिला अस्पताल परिसर में लीला धर्मशाला के आगे अवैध रूप से निर्माण कर अतिक्रमण कर रखा था. इस अतिक्रमण से अस्पताल परिसर में आने जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही थी.
यह भी पढ़े:जज से शादी करने वाली पिंकी मीणा की जमानत अवधि पूरी, आज जाएंगी जेल
इसे हटाने के लिए धर्मशाला प्रबंधन को कई बार नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया. धर्मशाला प्रबंधन ने इस मामले को लेकर कोर्ट में वाद दायर किया था. इसे लेकर कोर्ट ने फैसला अस्पताल प्रशासन के पक्ष में देते हुए लीला धर्मशाला के आगे के निर्माण को अवैध माना. पीमीओ डॉ बलदेव सिंह चौहान ने बताया कि कोर्ट का फैसला आने के बाद 37×305 फीट जगह से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई.