राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर: शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, शराब से भरी पिकअप जब्त - श्रीगंगानगर में शराब तस्करी

श्रीगंगानगर की रायसिंहनगर थाना पुलिस ने अनूपगढ़ मार्ग पर गांव ठाकरी के पास अवैध देसी शराब से भरी पिकअप गाड़ी जब्त की है. गाड़ी में 188 देशी शराब की पेटी मिली हैं. वहीं कार्रवाई के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया.

liquor smuggling in Sriganganagar, illegal liquor in Sriganganagar
शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

By

Published : May 20, 2021, 11:54 AM IST

श्रीगंगानगर. लॉकडाउन के दौरान शराब तस्करों द्वारा पिकअप गाड़ी से शराब तस्करी करने का मामला सामने आया है. पुलिस में मामले में गुरुवार सुबह कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरी पिकअप गाड़ी को जब्त किया है. रायसिंहनगर पुलिस ने अनूपगढ़ मार्ग पर गांव ठाकरी के पास कार्रवाई करते हुए अवैध देसी शराब की पिकअप गाड़ी जब्त की है. पुलिस ने पिकअप गाड़ी में 188 देसी शराब की पेटी बरामद की हैं. पुलिस कार्रवाई में आरोपी मौके से फरार हो गया.

थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पिकअप गाड़ी में राजस्थान में निर्मित 188 देसी शराब की पेटी बरामद की गई हैं. पुलिस कार्रवाई के दौरान आरोपी अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से भाग गया. फिलहाल पुलिस ने पिकअप गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

पढ़ें-रेमडेसिविर कालाबाजारी मामले में SOG ने तीन ड्रग डीलरों को किया गिरफ्तार, आज जयपुर कोर्ट में किया जाएगा पेश

पुलिस ने कहा कि आरोपी की तलाश की जा रही है. पिकअप गाड़ी के एक कैमरा भी लगा हुआ है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले में छानबीन की जा रही है. यह शराब किस ठेकेदार की है, इसकी भी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details