श्रीगंगानगर. लॉकडाउन के दौरान शराब तस्करों द्वारा पिकअप गाड़ी से शराब तस्करी करने का मामला सामने आया है. पुलिस में मामले में गुरुवार सुबह कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरी पिकअप गाड़ी को जब्त किया है. रायसिंहनगर पुलिस ने अनूपगढ़ मार्ग पर गांव ठाकरी के पास कार्रवाई करते हुए अवैध देसी शराब की पिकअप गाड़ी जब्त की है. पुलिस ने पिकअप गाड़ी में 188 देसी शराब की पेटी बरामद की हैं. पुलिस कार्रवाई में आरोपी मौके से फरार हो गया.
थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पिकअप गाड़ी में राजस्थान में निर्मित 188 देसी शराब की पेटी बरामद की गई हैं. पुलिस कार्रवाई के दौरान आरोपी अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से भाग गया. फिलहाल पुलिस ने पिकअप गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.