राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर में कुम्हार समाज प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ आयोजित - sriganganagar news

श्रीगंगानगर में रविवार को कुम्हार समाज प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समाज के 215 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया.

प्रतिभा सम्मान समारोह, honor ceremony
प्रतिभा सम्मान समारोह

By

Published : Dec 29, 2019, 9:36 PM IST

श्रीगंगानगर. प्रगतिशील कुम्हार समिति की ओर से चहल चौक स्थित कुम्हार धर्मशाला में ‘कुम्हार समाज प्रतिभा सम्मान समारोह’ का आयोजन किया गया. इस समारोह के मुख्य अतिथि अति. जिला एवं सेशन न्यायाधीश सत्यपाल वर्मा थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व निदेशक प्रेमलाल नेहरा ने की. शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समाज की 215 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं और युवक-युवतियों को सम्मान-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.

श्रीगंगानगर में 'कुम्हार समाज प्रतिभा सम्मान समारोह' हुआ आयोजित

वहीं इस समारोह में समाज के नवनिर्वाचित पार्षद जगदीश घोड़ेला, सावित्री बागड़ी, रोहित बागड़ी, संतोष गेदर, प्रेम घोड़ेला, पुष्पा कुलचानिया, कृष्ण ढुंढाड़ा और जसराम टाक को शॉल और सम्मान प्रतीक भेंट कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों की ओर से श्रीयादे माता और महाराजा दक्ष प्रजापति के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया. उसके बाद सभी अतिथियों को साफा और माला पहनाकर स्वागत किया गया. जिलाध्यक्ष प्रेम छापोला ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों, प्रतिभाओं और स्वजातीय बंधुओं का स्वागत किया.

पढ़ें: समाज को सच्चाई दिखाना है मीडिया का काम : ओम थानवी

वहीं शिक्षा समिति के काशीराम कुचेरिया ने अपने सम्बोधन में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला. मुख्य अतिथि एडीजे सत्यपाल वर्मा ने समाज के सर्वांगीण विकास के लिए एकजुटता पर बल दिया. कार्यक्रम अध्यक्ष प्रेम नेहरा ने कहा कि शिक्षा से हम जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकते हैं तथा नई ऊँचाईयों को छू सकते हैं.

साथ ही सह महामंत्री सत्य रत्तीवाल ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समस्त अतिथियों, आगंतुकों और सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर एडवोकेट पूर्ण घोड़ेला, दिनेश नोखवाल, अमरचंद गुरिया, ओमप्रकाश जालंधरा, सहित सैंकड़ों की संख्या में कुम्हार समाज की महिलाएं, पुरूष, बच्चे, बुजुर्ग, युवा और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details