श्रीगंगानगर.अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बसे हिंदुमलकोट के ग्रामीण सीमा के उस पार की हर हरकत से बेखौफ होकर अपनी दिनचर्या पूरी कर रहे हैं. ईटीवी भारत ने एक घर में जाकर जब वहां के ग्रामीणों से बात की तो वहां के घर में तंदूर पर खाना बना रही इन महिलाओं का हौसला देखने को मिला.
पाक के हरकतों का जवाब देने के लिए तैयार ग्रामीण इन महिलाओं का कहना था कि पाकिस्तान फिलहाल तो किसी प्रकार की सीमा पर हरकत नहीं कर रहा है. लेकिन अगर इस बार किसी प्रकार की हरकत कर तनाव पैदा करने की कोशिश की तो ग्रामीण भी तारबंदी के उस पार पहुंचकर मुहतोड़ जवाब देंगे.
पढ़ें-स्पेशलः अपनी हालत पर आंसू बहा रहे अन्नदाता, पानी-पानी हो रही पसीने की कमाई
इसी प्रकार से गांव की कुछ महिलाएं और बुजुर्ग का कहना था कि अगर पाकिस्तान से इस बार लड़ाई करने की नौबत आई तो ग्रामीण भी तारबंदी के आगे की जमीन पर कब्जा कर लेंगे. इस संबंध में गांव की गुरविंदर कौर का कहना था कि भारतीय सेना अगर उन्हें छूट दे तो वह तारबंदी के आगे की जमीन पर खेती करने को तैयार हैं.
इसी तरह से बलविंदर सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को धूल चटाकर इस बार हिंदुमलकोट के ग्रामीण सीमा से पार जाकर जमीन पर कब्जा कर खेती करेंगे. ग्रामीणों का कहना है कि पाकिस्तान को इस क्षेत्र में तो मुंह की खानी पड़ेगी. यही कारण है कि सीमा पर पाकिस्तान किसी प्रकार की हरकत नहीं कर रहा है.