श्रीगंगानगर. कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए अब जनप्रतिनिधियों ने भी अपने क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा और राहत के लिए आर्थिक मदद शुरु कर दी हैं. इसी क्रम में श्रीगंगानगर सांसद निहालचंद मेघवाल ने कोविड-19 की इस आपदा से निपटने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग श्रीगंगानगर को जरूरत की सामग्री खरीदने के लिए 25 लाख रुपए का बजट जारी किया है.
कोरोना के खिलाफ जंग में आगे आ रहे जनप्रतिनिधि सांसद द्वारा जारी किए गए बजट में जिला मुख्यालय के लिए 10 लाख रुपए और जिले के समस्त ब्लॉक स्तर पर सामग्री खरीद के लिए 15 लाख रुपए का बजट दिया गया है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सांसद निधि से दिए गए इस बजट से विभाग अब जिले में जरुरत की सामग्री मास्क, सैनिटाइजर और टेस्टिंग किट से लेकर तमाम प्रकार की आवश्यक सामग्री खरीद करके लोगों के लिए उचित व्यवस्था करेगा.
पढ़ेंःलॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही
इसी तरह केंद्रीय मंत्री और बीकानेर सांसद ने भी जिले के स्वास्थ्य महकमे को 4 लाख रुपए का बजट दिया है. श्रीगंगानगर की अनूपगढ़ और सूरतगढ़ विधानसभा का कुछ हिस्सा बीकानेर लोकसभा में आता है. ऐसे में सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने अपने क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा महकमे को 4 लाख रुपए का बजट देकर राहत दी है.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महकमे के पास पिछले कुछ दिनों से मास्क कम पड़ रहे थे तो वहीं सैनिटाइजर और दूसरी सामग्री भी आने वाले दिनों में खत्म होने वाली थी. ऐसे में विभाग को मिले इस बजट से काफी आर्थिक सहयता मिलेगी. ताकी सर्वे के दौरान काम में लिए जाने वाले तमाम जरूरतमंद सामग्री को इसी बजट से विभाग खरीद करके लोगों को राहत पहुंचाएगा.