श्रीगंगानगर.पंजाब से बहकर राजस्थान आने वाली नहरों में आ रहा केमिकल युक्त पानी राजस्थान के 5 जिलों में बीमारियां दे रहा है. राजस्थान की गंगनहर और इंदिरा गांधी नहर में काले पानी के आने से लोगों में भयंकर बीमारियां फैलती जा रही है. काले पानी से आजादी के लिए ईटीवी भारत की स्पेशल मुहिम शुरू की थी, जिसका असर अब दिखाई देने लगा है.
बुड्ढा नाला की सफाई करने के लिए बजट स्वीकार ईटीवी भारत की खास मुहिम काले पानी से आजादी के बाद केंद्र और पंजाब सरकार हरकत में आई है. दोनों सरकारों ने मिलकर पंजाब में बहने वाला बुड्ढा नाला जिसमें औद्योगिक फैक्ट्रियों का केमिकल युक्त गंदा पानी नहरों में छोड़ा जा रहा है. उसकी सफाई करने के लिए अब पंजाब सरकार ने 650 करोड़ रुपए का बजट स्वीकार किया हैं.
पढ़ेंः आजादी 'काले पानी' से : ईटीवी भारत के कैंपेन का बड़ा असर, 650 करोड़ खर्च कर साफ होगा बुड्ढा नाला
ऐसे में आने वाले दिनों में बुड्ढा नाले की सफाई होने से ना केवल काले पानी से आजादी मिलेगी बल्कि दूषित पानी से लोगों को बचाया जा सकेगा. ईटीवी भारत ने ग्राउंड लेवल पर जाकर रिपोर्टिंग करते हुए ना केवल गंगानगर में बल्कि पंजाब में भी बताया था कि किस प्रकार से लोग काले पानी से बीमारियों की जकड़न में आ रहे हैं.
ईटीवी भारत की खास मुहिम काले पानी से आजादी में हम उन घरों तक भी पहुंचे थे जिनमें काले पानी के कारण कैंसर जैसी बीमारियां फैल रही है. ईटीवी भारत की मुहिम का ही असर है कि केंद्र और पंजाब की सरकार ने अब इस काले पानी का जनक कहा जाने वाले बुड्ढे नाले की सफाई करने की तैयारी शुरू की है.