राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर में जमींदारा पार्टी की पूर्व विधायक कामिनी जिंदल पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, ये है आरोप - श्रीगंगानगर क्राइम न्यूज

श्रीगंगानगर में जमींदारा पार्टी की पूर्व विधायक कामिनी जिंदल सहित नौ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. एक व्यक्ति ने ढाई लाख रुपए के शेयर कंपनी के साथ कन्वर्ट नहीं करने का आरोप लगाते हुए यह मामला दर्ज करवाया है.

Sriganganagar news, fraud case filed against Former MLA Kamini Jindal
जमींदारा पार्टी की पूर्व विधायक कामिनी जिंदल पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

By

Published : Mar 10, 2021, 6:48 AM IST

श्रीगंगानगर.जमींदारा पार्टी की पूर्व विधायक कामिनी जिंदल सहित नौ लोगों के खिलाफ एक व्यक्ति ने ढाई लाख रुपए के शेयर कंपनी के साथ कन्वर्ट नहीं करने का आरोप लगाते हुए धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. कोतवाली पुलिस ने बताया कि शंकर कॉलोनी निवासी सुभाष बंसल ने जरिए इस्तगासा रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आरोपियों ने वेगन कोलाइड कंपनी के अनलिस्टेड शेयर्स खरीदने का प्रलोभन दिया और परिवादी को ढाई लाख रुपए के बदले ढाई लाख शेयर बेचे.

यह भी पढ़ें-कोटा एसीबी की कार्रवाई: एक मामले में सरपंच तो दूसरे मामले में दलाल गिरफ्तार, ASI फरार

बाद में वेगन कोलाइड कंपनी के शेयर को विकास प्रोपेंट एंड ग्रेनाइट कंपनी में बदलने का समाचार प्रकाशित कराया, लेकिन आज तक उसको शेयर बदलकर नहीं दिया. 23 फरवरी 2020 के विकास प्रोपेंट एंड ग्रेनाइट के प्रतिशत की कीमत 10.79 रुपए थी, लेकिन आरोपियों ने शेयर परिवादी के डीमैट खाता में ट्रांससफर नहीं किया. इस प्रकार आरोपियों ने बेईमानी पूर्वक वैगन कोलाइड लिमिटेड नाम की कंपनी बनाई, जो पूर्व में पारस हाइड्रोक्लोराइड के नाम से जानी जाती थी.

परिवादी को वैगन कोलाइड लिमिटेड अनलिस्टेड कंपनी के ढाई लाख शेयर बेचान किया और बाद में ढाई लाख शेयर के बदले विकास प्रोपेंट एंड ग्रेनाइट के एक लाख शेयर दिए. यह शेयर परिवादी के डीमैट खाता में स्थानांतरित नहीं किए, जिससे उसको पौने 11 लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ा. आरोपियों ने खुद को लाभ पहुंचाया. मामले में वेगन लिमिटेड के डायरेक्टर नरेंद्र जिंदल महेश पोद्दार विकास, प्रोपेंट लिमिटेड की डायरेक्टर पूर्व विधायक कामिनी जिंदल, नीरज छाबड़ा पवन सिंगला आशु गर्ग विमला देवी रवि शर्मा और एक अन्य को आरोपी बनाया है. पुलिस ने धारा 420 और 120 बी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

अवैध नशा के मामले में तीन गिरफ्तार

जवाहर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन नशा तस्करों को काबू किया है. पुलिस ने शुगर मिल एरिया में मादक पदार्थ चिट्टा बेचते हुए एक महिला सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकडे़ गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने करीब 30 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने मंगलवार को आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. इसीके चलते एसआई ज्योति नायक ने गश्त के दौरान शुगर मिल एरिया में एक महिला और दो युवक नशा बेचने की कोशिश रहे थे, जो पुलिस को देख कर इधर-उधर होने लगे.

यह भी पढ़ें-टोंक: महिलाओं ने मां-बेटी को निर्वस्त्र कर सरेआम पीटा, दुष्कर्म मामले में राजीनामा के लिए बुलाया था...Video Viral

पुलिस ने इन तीनों को रोक कर तलाशी ली तो उनके पास 30 ग्राम अवेध मादक प्रदार्थ चिट्टा मिला. जिसको पुलिस ने बरामद कर लिया. पुलिस ने आरोपी छजगरिया मोहल्ला निवासी बिंदिया उर्फ भिंडी गली नंबर 7, सेतिया कॉलोनी निवासी प्रवीण पुत्र जगदीश लाल और नो टीके डब्ल्यू लालगढ़ जाटान निवासी प्रियंकांत को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच सदर में तैनात एसआई बलवंत कुमार को सौंपी गई है. वहीं पुलिस अब यह जानने में जुटी हुई है कि महिलाएं भी नशा तस्करी में कब से शामिल होने लगी है. नशा बेचने के मामले में महिलाओं का पकड़ा जाना सभ्य समाज के लिए काफी चिंतित माना जा रहा है. ऐसे में पुलिस नशे के मुख्य सप्लाई को काबू करने के प्रयास में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details