श्रीगंगानगर.जमींदारा पार्टी की पूर्व विधायक कामिनी जिंदल सहित नौ लोगों के खिलाफ एक व्यक्ति ने ढाई लाख रुपए के शेयर कंपनी के साथ कन्वर्ट नहीं करने का आरोप लगाते हुए धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. कोतवाली पुलिस ने बताया कि शंकर कॉलोनी निवासी सुभाष बंसल ने जरिए इस्तगासा रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आरोपियों ने वेगन कोलाइड कंपनी के अनलिस्टेड शेयर्स खरीदने का प्रलोभन दिया और परिवादी को ढाई लाख रुपए के बदले ढाई लाख शेयर बेचे.
यह भी पढ़ें-कोटा एसीबी की कार्रवाई: एक मामले में सरपंच तो दूसरे मामले में दलाल गिरफ्तार, ASI फरार
बाद में वेगन कोलाइड कंपनी के शेयर को विकास प्रोपेंट एंड ग्रेनाइट कंपनी में बदलने का समाचार प्रकाशित कराया, लेकिन आज तक उसको शेयर बदलकर नहीं दिया. 23 फरवरी 2020 के विकास प्रोपेंट एंड ग्रेनाइट के प्रतिशत की कीमत 10.79 रुपए थी, लेकिन आरोपियों ने शेयर परिवादी के डीमैट खाता में ट्रांससफर नहीं किया. इस प्रकार आरोपियों ने बेईमानी पूर्वक वैगन कोलाइड लिमिटेड नाम की कंपनी बनाई, जो पूर्व में पारस हाइड्रोक्लोराइड के नाम से जानी जाती थी.
परिवादी को वैगन कोलाइड लिमिटेड अनलिस्टेड कंपनी के ढाई लाख शेयर बेचान किया और बाद में ढाई लाख शेयर के बदले विकास प्रोपेंट एंड ग्रेनाइट के एक लाख शेयर दिए. यह शेयर परिवादी के डीमैट खाता में स्थानांतरित नहीं किए, जिससे उसको पौने 11 लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ा. आरोपियों ने खुद को लाभ पहुंचाया. मामले में वेगन लिमिटेड के डायरेक्टर नरेंद्र जिंदल महेश पोद्दार विकास, प्रोपेंट लिमिटेड की डायरेक्टर पूर्व विधायक कामिनी जिंदल, नीरज छाबड़ा पवन सिंगला आशु गर्ग विमला देवी रवि शर्मा और एक अन्य को आरोपी बनाया है. पुलिस ने धारा 420 और 120 बी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.