श्रीगंगानगर.कांग्रेस से पूर्व विधायक सोना देवी बावरी ने बुधवार जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया. पूर्व विधायक सोना देवी बावरी ने किसानों की गेहूं की फसल के लिए ऑफलाइन खरीद की मांग रखी गई. साथ ही गंगनहर से आ रहे जहरीले पानी के मुद्दे को भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखा.
पूर्व विधायक सोना देवी बावरी ने बताया कि गेंहूं की एफसीआई की ओर से ऑफलाइन खरीद करवाने के लिए मुख्यमंत्री से मिलकर पत्र देकर आग्रह किया कि पूर्व की भांति गेंहूं की ऑफलाइन खरीद की जाए ताकि किसान भाइयों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. चूंकि ऑनलाइन ख़रीद करने से मंडियों में किसानों की काफी भीड़ लग जाती है और न ही किसानों के पास अपने घर पर इतने गेहूं के भंडारण की व्यवस्था होती है कि वे गेहूं को रोक कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होने के पश्चात निर्धारित तारीख़ को मंडी में गेहूं विक्रय के लिए लाने का इंतज़ार करे. क्योंकि किसान अपने खेत से फसल निकालकर सीधे मण्डी में विक्रय के लिए लाता है.
पढ़ें:गहलोत कैबिनेट का अहम निर्णय, EWS वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रस्ताव मंजूर
इसके अलावा इस रबी के सीजन में खेतों में अत्यधिक काम होने के कारण किसान के पास इतना समय नहीं होता कि वे रजिस्ट्रेशन करवा सके. इसपर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि वे इस समस्या का जल्द समाधान करेंगे. इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र रायसिंहनगर में जल जीवन मिशन योजना के मार्फ़त सुझाए गए समस्त कार्यों के लिए लगभग एक अरब राशि स्वीकृत करने पर आभार व्यक्त किया. चूंकि इस राशि से ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी. इसके अलावा पंजाब से नहरों में छोड़े जा रहे दूषित और केमिकल युक्त पानी के बारे में अवगत करवाया कि गंगनहर, इंदिरागांधी नहरएंव भाखड़ा नहर गंगानगर ,हनुमानगढ़ बीकानेर सहित अन्य ज़िलों के लोगों की जीवन रेखा है. जिसके द्वारा लोगों को सिंचाई के पानी के साथ-साथ पीने का पानी भी उपलब्ध होता है.