राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर: विदेशी महिला ने अपने पास बुलाने का झांसा देकर युवक से ठगे 79 लाख रुपये - foreign woman cheated rs 79 lakh from sriganganagar youth

श्रीगंगानगर के एक युवक ने विदेश जाने की चाहत में 79 लाख रुपये लूटा दिए. पीड़ित युवक सोशल मीडिया पर एक विदेशी महिला सोफियाआला के संपर्क में आया. जिसके बाद महिला ने पौंड भेजने और अपने पास बुलाने के नाम पर युवक को झांसा दिया और अपने जाल में फंसा लिया. उसके बाद महिला लगातार ब्लैकमेल करती रही और पीड़ित से 7921842 लाख रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए.

sriganganagar news,  rajasthan news
श्रीगंगानगर के युवक से 79 लाख की ठगी

By

Published : Jun 18, 2021, 3:57 AM IST

श्रीगंगानगर.विदेश जाने की चाहत में केसरीसिंहपुर थाना क्षेत्र का एक युवक 79 लाख रुपये की ठगी का शिकार हो गया. युवक सोशल मीडिया पर एक विदेश महिला के संपर्क में आया था और फिर उस महिला ने शुरुआत में विदेश बुलाने और पौंड भेजने के नाम पर युवक से पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवाए. फिर चैट लिक करने की धमकी देकर युवक से लाखों रुपये ऐंठ लिए. युवक ने विदेश महिला और उसके 2 साथियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

पढ़ें: उत्तराखंड के हेड कांस्टेबल से ऑनलाइन ठगी के मामले में कामां से एक और आरोपी गिरफ्तार

केसरीसिंहपुर कस्बे के वार्ड नंबर 14 निवासी सुरजीत सिंह सिंधी ने पुलिस को बताया कि 25 अप्रैल को सोशल मीडिया पर सोफियाआला नाम की विदेशी महिला से उसकी दोस्ती हुई थी. महिला ने उसे पौंड भेजने और विदेश में अपने पास बुलाने की बात कही. जिसके बाद वह विदेशी महिला के साथ चैट करने लगा. सोफियाआला ने उसे बताया कि उसने उसे 19500 पौंड भेजे हैं. जिनको भेजने में 15 हजार रुपये का खर्चा आया है, यह रकम वो उसके खाते में जमा करवा दे. युवक ने यह रकम विदेशी महिला के बताए अकाउंट में जमा करवा दी.

जिसके बाद विदेशी महिला ने युवक से 56 हजार, 1 मई को 76400 रुपये अकाउंट में जमा करवा लिए. फिर महिला ने बताया कि जो पौंड का पार्सल उसने भेजा था वह एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है. उसके बदले में महिला ने युवक से फिर से 87 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए. इसके बाद युवक के पास दो लोगों का फोन आया. उन्होंने बताया कि वो सोफियाआला की कंपनी में काम करते हैं और अगर वह पौंड का पार्सल लेना चाहता है तो उसे बदले में 204450 रुपये जमा करवाने होंगे. यह रकम भी युवक ने बताए हुए अकाउंट में ट्रांसफर कर दी.

उसके बाद विदेशी महिला सोफियाआला और उसके दो साथियों ने युवक को चैट वायरल करने और फंसाने की धमकी देकर कई बार में लाखों रुपये ट्रांसफर करवा लिए. आरोपियों ने युवक से कुल 7921842 लाख रुपये हड़प लिए. आखिर में युवक ने परेशान होकर 17 जून को पुलिस में ठगी का मामला दर्ज करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details