राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर: खाद्य प्रदार्थ की हुई सैंपलिंग, शुद्धता को लेकर सभी व्यापारियों को किया पाबंद - सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल मेहरडा

श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर बुधवार को विभिन्न संस्थानों से खाद्य तेल के नमूने लिए गए. इसके साथ ही खाद्य पदार्थों की शुद्धता को लेकर सभी व्यापारियों को पाबंद किया गया है और सभी को मास्क लगाने के साथ-साथ सैनिटाइजर का उपयोग करने को भी कहा गया है.

श्रीगंगानगर समाचार, sriganganagar news
शुद्धता को लेकर सभी व्यापारियों को किया पाबंद

By

Published : Aug 26, 2020, 10:53 PM IST

श्रीगंगानगर.चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर विभिन्न संस्थानों से खाद्य तेल के नमूने लिए. यह कार्रवाई राज्य सरकार के निर्देशानुसार सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल मेहरडा के आदेश पर खाद्य निरीक्षक की टीम ने की. इस टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरिराम वर्मा, विनोद विश्नोई और आशा प्रभारी राय सिंह सहारन शामिल रहे.

शुद्धता को लेकर सभी व्यापारियों को किया पाबंद

सीएमएचओ डॉक्टर गिरधारी मेहरडा ने बताया कि राज्य सरकार ने खाद्य पदार्थों के सैंपल लेने के निर्देश दिए हैं. जिनमें मुख्य रूप से खाद्य तेल सम्मिलित है. इसके तहत बुधवार को टीम ने जिला मुख्यालय पर मिलावटखोरी के संदेह पर पांच विभिन्न ब्रांड के सरसों तेल के अलग-अलग संस्थानों से नमूने लिए है.

पढ़ें-SPECIAL : उचित मूल्य के दुकानदार ही कर रहे गरीबों के निवालों की कालाबाजारी, सरकारी कर्मचारी भी नहीं हैं पीछे

खाद्य निरीक्षक हरीराम वर्मा ने बताया कि खाद्य पदार्थों की शुद्धता को लेकर सभी व्यापारियों को पाबंद किया गया है. वहीं, व्यापारियों से अपील की गई है कि वे कोरोना के प्रति लापरवाही न करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना अवश्य करें. सभी को मास्क लगाने के साथ-साथ सैनिटाइजर का उपयोग करते रहे.

साथ ही खाद्य निरीक्षक का कहना था कि फूड सैंपलिंग की टीम अब लगातार इस प्रकार की कार्रवाई करेगी, जिससे मिलावटखोरों में भय पैदा हो और आम आदमी को मिलावटी खाद्य सामग्री से बचाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details