श्रीगंगानगर.जिले के पदमपुर थाना क्षेत्र में हनी ट्रैप का एक मामला सामने आया है. दरअसल, हनी ट्रैप के जाल में फंसे पीड़ित खुशाल सिंह ने 17 मई को पदमपुर थाना में एक परिवाद पेश किया था, जिसमें परिवादी ने बताया कि उसके साथ हनी ट्रैप की घटना हुई है.
इस मामले में परिवादी की ओर से दी गयी सूचना के मुताबिक एक लड़की ने बीमारी का बहाना बनाकर उसे घर बुलाया. इसके बाद लड़की के घर पर मौजूद लोगों ने पीड़ित व्यक्ति को डराते हुए लड़की के साथ रेप के मामले में फंसाने की धमकी देकर पैसे की डिमांड की. इतना ही नहीं पैसे नहीं देने की पर आरोपियों ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाने की धमकी दी, जिस पर परिवादी ने कुछ पैसे उन्हें दे दिए. इस दौरान पीड़ित ने पुलिस को पूरी घटना बताई, जिस पर पदमपुर पुलिस ने इस गिरोह को ब्लैकमेलिंग के आरोप में रंगे हाथों पकड़ा है. ये सभी आपस में नजदीकी रिश्तेदार है.