श्रीगंगानगर. सांसद निहालचंद मेघवाल ने केंद्र सरकार के एक साल पूरे होने पर जश्न मनाते हुए दावा किया है कि मोदी सरकार और विकास एक दूसरे के पर्याय बन चुके हैं. पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद मेघवाल ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर कहा कि पहला वर्ष बहुत ही प्रभावशाली और चुनौतीपूर्ण रहा है.
मोदी सरकार का पहला साल प्रभावशाली और चुनौतीपूर्ण रहा प्रभावशाली इसलिए कि जनादेश, शासन की गति, सरकारी योजनाओं की अंतिम व्यक्ति तक पहुंच, मजबूत बुनियादी ढांचा और दशकों से लटके हुए मुद्दों को प्राथमिकता दी गई. वहीं चुनौतीपूर्ण इसलिए कि देश-दुनिया पर छाए अब तक के सबसे बड़े खतरे कोरोना वायरस, चक्रवाती तूफानों ने संकट खड़े किए किंतु सरकार के साहसिक निर्णय के कारण यह बड़े खतरे भी देश में भय का माहौल पैदा नहीं कर सके.
पढ़ें:प्रदेश में 14 जून को होगी BJP की पहली वर्चुअल रैली, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे संबोधित
उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना के बाद देश आने वाले समय में दुनिया को रास्ता दिखायेगा. भारत दुनिया के समक्ष एक बड़ा मैन्युफैक्चरिंग का हब बन कर सामने आने वाला है. इससे लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा. सांसद ने कहा कि दशकों पुरानी अनेक समस्याओं को केंद्र की मोदी सरकार ने खत्म किया है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मजबूत और नए भारत का निर्माण हो रहा है. दुनिया तक संदेश गया है कि सरकार अपनी आंतरिक मामलों में किसी बाहरी हस्तक्षेप को स्वीकार नहीं करेगी और प्रगति के पथ पर बिना भेदभाव के आगे बढ़ रही है.
पढ़ें:राजसमंदः मोदी सरकार 2.0 के एक साल पूरे होने पर नगर भाजपा ने चलाया बूथ संपर्क अभियान
सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास ऐसा मंत्र है, जिससे हर वर्ग मजबूत हुआ है. सरकार अब वोट बैंक और जातिगत आधार पर निर्णय नहीं लेती. सरकार ने छोटे व्यापारियों और उद्योगपतियों के लिए 3 लाख करोड़ रुपए की योजनाएं शुरू की हैं. पहली बार नए उद्यमियों को और व्यापारियों को बिना गारंटी कार्ड पेश किए लोन हासिल होगा.