श्रीगंगानगर.साढ़े 3 माह बाद होने वाली नगर परिषद की बैठक भी कोरोना वायरस की भेंट चढ़ गई. मंगलवार को होने वाली बैठक को अंतिम समय पर स्थगित कर दिया गया.
वहीं मीटिंग में पहुंचे भाजपा, निर्दलीय और कुछ कांग्रेसी पार्षदों ने इस बात पर रोष जताया कि परिषद की बैठक स्थगित करने के संबंध में समय रहते सूचना दी जानी चाहिए थी. हंगामा बढ़ने पर आयुक्त प्रियंका बुडानिया मौके पर पहुंची.
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चलते राज्य सरकार के आदेशों के तहत बैठक स्थगित की गई है. जिसके बाद सभी पार्षद मीटिंग हॉल से निकल गए. इससे पहले सबसे पहले प्रतिपक्ष नेता बबीता गौड़, पार्षद संजय बिश्नोई सहित अनेक कांग्रेसी पार्षद आयुक्त के पास पहुंच गए. बैठक में सभापति के नहीं आने पर कुछ पार्षदों ने नाराजगी जाहिर करते हुए टिप्पणी भी की. वहीं कई पार्षदों ने नगर परिषद की कार्यशैली पर रोष जताया.