श्रीगंगानगर.तीन कृषि कानूनों के विरोध में देश भर के किसान संगठन आक्रोशित है. किसान संगठनों द्वारा लगातार धरना-प्रदर्शन और चक्का जाम करके केंद्र सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है. इसी क्रम में अब किसान संगठनों ने आक्रोश रैली करने का फैसला किया है.
किसान संगठन करेंगे आक्रोश रैली इस कड़ी में अब केंद्र सरकार की ओर से कृषि जिंसों की खरीद फरोख्त के संबंध में जारी कृषि कानूनों के विरोध में प्रदेश के किसान संगठनों की ओर से जन आक्रोश रैली निकाली जाएगी. रैली हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा से शुरू होकर श्रीगंगानगर सहित विभिन्न जिलों से होती हुई 3 नवंबर को जयपुर में संपन्न होगी.
गंगानगर किसान मजदूर समिति के सदस्यों ने बताया कि किसानों की जन आक्रोश रैली एक नवंबर को सुबह 9 बजे पीलीबंगा से शुरू होगी, जो पक्का सहारना, मोरजंडखारी, लालगढ़ जाटान, नेतेवाला, गणेशगढ़, सूरतगढ़, बीकानेर होते हुए 3 नवंबर को जयपुर में संपन्न होगी. वहीं 27 अक्टूबर को दिल्ली में प्रदेशभर के किसान संगठनों की बैठक होगी.
पढ़ेंःअलवर: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला विवाहिता का शव, परिजनों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप
इसमें 5 नवंबर को देशभर में कृषि कानूनों के विरोध में चक्का जाम किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान पर चर्चा होगी. 5 नवंबर को सुबह 10:00 से शाम 4:00 बजे तक सड़कों पर नाकेबंदी कर चक्का जाम किया जाएगा. उधर किसान प्रतिनिधियों ने गंगनहर का हाइड्रोलिक सर्वे करवाने, रेगुलेशन में गड़बड़ी की जांच करवाकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है. किसान प्रतिनिधियों ने बताया कि वर्तमान में रेगुलेशन में गड़बड़ी के कारण किसानों को पूरा पानी नहीं दिया जा रहा है और रबी फसलों की बुआई प्रभावित हो रही है. ऐसी स्थिति रही तो रबी फसल बर्बाद हो जाएगी और किसान पूरी तरह से तबाह हो जाएंगे.