श्रीगंगानगर. केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन जारी है. विरोध में दिल्ली को भी किसानों ने घेर रखा है. किसान अब विरोध को कस्बों व गांवों तक लेकर जाना चाहते हैं. किसान संगठनों ने अब जिले में आने वाले भाजपा नेताओं का भी विरोध शुरू किया है.
इसी विरोध के चलते शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को रायसिंहनगर में आक्रोश का सामना करना पड़ा. किसानों के विरोध को देखते हुए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस के कड़े इंतजाम होने के बावजूद भी किसानों ने अर्जुनराम मेघवाल की गाड़ी को घेर लिया और काले झंडे दिखाते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मामला बिगड़ता देख पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने किसानों से समझाइश कर मंत्री को भीड़ से निकाला.
दरसल रायसिंहनगर में नगरपालिका के अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल मुख्य अतिथि थे. किसानों को भी केंद्रीय मंत्री के रायसिंहनगर में आने की सूचना मिल गई थी. सूचना पाकर बड़ी संख्या में किसान इकट्ठे हो गए. सभी किसानों के हाथों में काले झंडे थे और वह भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.