श्रीगंगानगर.भरतपुर में जहरीली शराब के मामले के मद्देनजर जिला आबकारी अधिकारी प्रतिष्ठा पिलानिया के निर्देश पर अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत आबकारी विभाग की टीम ने यहां कार्रवाई करते हुए अवैध हथकढ़ शराब पर धावा बोला. पंजाब राज्य की सीमा से सटे हिंदूमलकोट क्षेत्र में 500 एलएनपी गांव और लक्ष्मीनारायण नहर पटडा पर छापा मारा गया.
श्रीगंगानगर में आबकारी विभाग ने कार्रवाई पढ़ें:जोधपुर: हेड कांस्टेबल के खिलाफ महिला और बच्चों के साथ मारपीट का मामला दर्ज
रेड के दौरान आबकारी विभाग की टीम ने 3 हजार लीटर शराब और 5 कच्ची भट्टी नष्ट की है. वहीं, खाटलबाना गांव में आरोपी बघेल सिंह राय सिख के रिहायशी मकान से हथकढ़ शराब बरामद कर आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.
पढ़ें:बाड़मेर के सिवाना क्षेत्र में बढ़ी चोरी की वारदातें, एक मंदिर से कैश और चांदी के आभूषणों की चोरी
आबकारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया की 500 एलएनपी गांव मे नहर के पास सरकारी जमीन पर सर्च अभियान चलाया गया. इसमें आबकारी निरीक्षक सुरेश कुमार के नेतृत्व में भारी जाब्ता मौजूद था. सर्च के दौरान एक खेत में भी शराब की भट्टी चालू मिली. इसमें पानी का इस्तेमाल नहर से किया जा रहा था. जेसीबी से खुदाई करवाई गई तो कच्ची शराब और एक गड्ढे में प्लास्टिक कागज की मदद से छुपाई हुई 3 हजार लीटर हथकढ़ शराब बरामद हुई. इस कार्रवाई के दौरान बरामद हुई हथकड़ शराब को नष्ट करवाया गया. वहीं, अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. आबकारी विभाग की टीम ने इस एरिया में जेसीबी की मदद से सरकारी भूमि में दबाए गए लोहे के ड्रम और हथकढ़ शराब बनाने के उपकरणों को जमीन से बाहर निकलवा कर जब्त किया है. वहीं, सरकारी भूमि पर शराब बनाने के लिए बनाई गई भट्टियों को भी नष्ट करवाया गया है.