श्रीगंगानगर. पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्मदिवस पर मटका चौक बालिका विद्यालय में अक्षय ऊर्जा रैली व चित्रकला का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों ने अक्षय ऊर्जा को लेकर लोगों को जगरूत किया है.
राज्य सरकार के निर्देश पर पूर्व पीएम स्वर्गीय राजीव गांधी का जन्म दिन मनाया जा रहा है. इस अवसर पर मंगलवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मटका चौक में शिक्षा विभाग की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसमें कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों से आए करीब 199 विद्यार्थियों ने ऊर्जा बचाने के लिए व अक्षय ऊर्जा स्रोतों के बारे में चित्रकारी से संदेश दिया. वहीं अक्षय ऊर्जा के स्रोतों से ऊर्जा तैयार करने और उसे सुरक्षित करने की जानकारी दी गई. चित्रकला प्रतियोगिता में चित्र बनाने वाले 199 विद्यार्थियों को 1 घंटे के समय में सबसे अच्छी कलाकृति बनाने पर सम्मानित भी किया गया.