राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर: पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयंती पर छात्राओं की रैली, अक्षय ऊर्जा के प्रति किया जागरूक - श्रीगंगानगर खबर

श्रीगंगानगर में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्मदिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर मटका चौक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की ओर से अक्षय ऊर्जा रैली और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

sriganganagar news , rajeev gandhi birthday

By

Published : Aug 20, 2019, 5:03 PM IST

श्रीगंगानगर. पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्मदिवस पर मटका चौक बालिका विद्यालय में अक्षय ऊर्जा रैली व चित्रकला का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों ने अक्षय ऊर्जा को लेकर लोगों को जगरूत किया है.

पूर्व पीएम राजीव गांधी के जन्मदिन पर छात्राओं की रैली

राज्य सरकार के निर्देश पर पूर्व पीएम स्वर्गीय राजीव गांधी का जन्म दिन मनाया जा रहा है. इस अवसर पर मंगलवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मटका चौक में शिक्षा विभाग की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसमें कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों से आए करीब 199 विद्यार्थियों ने ऊर्जा बचाने के लिए व अक्षय ऊर्जा स्रोतों के बारे में चित्रकारी से संदेश दिया. वहीं अक्षय ऊर्जा के स्रोतों से ऊर्जा तैयार करने और उसे सुरक्षित करने की जानकारी दी गई. चित्रकला प्रतियोगिता में चित्र बनाने वाले 199 विद्यार्थियों को 1 घंटे के समय में सबसे अच्छी कलाकृति बनाने पर सम्मानित भी किया गया.

यह भी पढ़ें: जयपुर में धारा 144 की अवधि को बढ़ाया गया

कार्यक्रम के दौरान आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों ने चित्रकारी से अक्षय ऊर्जा का संदेश दिया. वहीं जिला शिक्षा अधिकारी राजवीर सिंह गिल ने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता के आयोजन में 14 स्कूलों के 199 विद्यार्थियों ने चित्रों के अक्षय ऊर्जा ऊर्जा पर संदेश दिया है. उन्होंने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 3000 रुपये,द्वितीय पुरस्कार 2000 रुपए, तृतीय पुरस्कार 1000 रुपए तथा 500-500 रुपये की नगद राशि के पांच सांत्वना पुरस्कार होंगे. कार्यक्रम प्रभारी रमन कुमार ने बताया कि अक्षय ऊर्जा स्रोतों की जानकारी विद्यार्थियों को मिले जिससे वे जागरूक हो और भविष्य में समाप्त होने वाली ऊर्जा स्रोतों को बचाने की भी जानकारी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details