श्रीगंगानगर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के कार्यक्रमों की श्रंखला में 9 अगस्त से 15 अगस्त 2020 तक अगस्त क्रांति सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. अगस्त क्रांति सप्ताह कार्यक्रम के तहत मंगलवार को नगर परिषद प्रांगण में सफाई कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई सेवकों को सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा, सभापति करुणा चांडक, अतिरिक्त जिला कलक्टर अरविंद जाखड़, जिला संयोजक महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति श्रीगंगानगर के प्रवीण कुमार, आयुक्त प्रियंका बुडानिया सहित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे. जिला कलेक्टर द्वारा इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद करते हुए सफाई सेवकों के उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा की.