राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर: आम रास्ते पर अतिक्रमण, पट्टा निरस्त किए जाने पर भी नहीं हटाया - encroachent case

सूरतगढ़ की ग्राम पंचायत बीरमाना के चक में आम रास्ते पर अतिक्रमण का मामला सामने आया है. बता दें कि यह रास्ता पिछले करीब चार महीनों से अतिक्रमण की भेंट चढ़ा हुआ है. इस रास्ते के बंद हो जाने से इस चक के ग्रामीणों की आवाजाही बंद पड़ी हुई है.

सूरतगढ़ न्यूज, श्रीगंगानगर न्यूज, Suratgarh latest news, sriganaganagar latest news, अतिक्रमण का मामला, encroachent case, रास्ता रोकने का मामला
सूरतगढ़ में पट्टा निरस्त किए जाने पर भी नहीं हटाया अतिक्रमण

By

Published : Dec 24, 2019, 10:41 AM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर).सूरतगढ़ की ग्राम पंचायत बीरमाना के चक 4 डीडब्ल्यूएम में आम रास्ता पिछलें करीब चार महीनों से अतिक्रमण की भेंट चढ़ा हुआ है. इस रास्ते के बंद हो जाने से इस चक के ग्रामीणों की आवाजाही बंद पड़ी हुई है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि यहां के लोगों ने इस आम रास्ते को खुलवाने के लिए स्थानीय ग्राम पंचायत से लेकर पंचायत समिति तथा जिला स्तर तक मांग उठाई. इनकी मांग के अनुरूप इस प्रकरण की विस्तृत जांच पंचायत समिति द्वारा की गई. मौके पर हो रहे अवैध निर्माण कार्य को भी रुकवाया गया. वहीं संबंधित लोगों पर कारवाई भी की गई.

सूरतगढ़ में पट्टा निरस्त किए जाने पर भी नहीं हटाया अतिक्रमण

इसके साथ ही एक कमेटी गठित करके इनके पट्टे खारिज किये गये. जिन लोगों ने अवैध रूप से पट्टा कटवाकर आम रास्ते पर निर्माण करके गांव का आम रास्ते को रोक रखा है. उनमें गोविन्दराम व जसराम पुत्रगोपीराम जाति कुम्हार निवासी चक 4 डीडब्लूएम के पक्ष में जारी पट्टा बुक संख्या 221, पट्टा संख्या 48 नियम विरूद्ध होने के कारण जांच कमेटी का गठन किया गया.

जांच कमेटी द्वारा जांच रिपोर्ट में उक्त पट्टा नियम विरूद्ध एवं आम रास्ते पर अतिक्रमण कर जारी करवाना पाया गया. प्रशासन एवं स्थापना समिति द्वारा बैठक गत 2 दिसम्बर के प्रस्ताव संख्या दो द्वारा उक्त पट्टों को निरस्त कर अवैध अतिक्रमण हटाने का निर्णय पारित किया गया था, लेकिन बीस दिन निकल जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा उक्त अतिक्रमण को हटाकर रास्ते को अभी तक नहीं खुलवाया गया है. जिससे गांव के लोग परेशान हैं.

यह भी पढ़ें : मौसम विभाग का अनुमान, पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में छाया रह सकता है घना कोहरा

इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि आम रास्ते को नहीं खुलवाया गया तो एसडीएम कार्यालय के आगे धरना दिया जायेगा. वहीं विकास अधिकारी विनोद कुमार का कहना कि स्टेंडिग कमेटी नें गोविन्दराम का पट्टा निरस्त कर दिया है. शीघ्र ही रास्ता खुलवाने का प्रयास किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details