सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर).सूरतगढ़ की ग्राम पंचायत बीरमाना के चक 4 डीडब्ल्यूएम में आम रास्ता पिछलें करीब चार महीनों से अतिक्रमण की भेंट चढ़ा हुआ है. इस रास्ते के बंद हो जाने से इस चक के ग्रामीणों की आवाजाही बंद पड़ी हुई है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि यहां के लोगों ने इस आम रास्ते को खुलवाने के लिए स्थानीय ग्राम पंचायत से लेकर पंचायत समिति तथा जिला स्तर तक मांग उठाई. इनकी मांग के अनुरूप इस प्रकरण की विस्तृत जांच पंचायत समिति द्वारा की गई. मौके पर हो रहे अवैध निर्माण कार्य को भी रुकवाया गया. वहीं संबंधित लोगों पर कारवाई भी की गई.
इसके साथ ही एक कमेटी गठित करके इनके पट्टे खारिज किये गये. जिन लोगों ने अवैध रूप से पट्टा कटवाकर आम रास्ते पर निर्माण करके गांव का आम रास्ते को रोक रखा है. उनमें गोविन्दराम व जसराम पुत्रगोपीराम जाति कुम्हार निवासी चक 4 डीडब्लूएम के पक्ष में जारी पट्टा बुक संख्या 221, पट्टा संख्या 48 नियम विरूद्ध होने के कारण जांच कमेटी का गठन किया गया.