श्रीगंगानगर.जिले में आग लगने से दर्दनाक हादसा सामने आया है. चुनावढ़ थाना इलाके के 2 एलएल धालेवाला गांव में सोमवार रात को मोमबत्ती जलाकर सोए 70 साल के एक बुजुर्ग की आग लगने से मौत हो गई. मोमबत्ती से लगी आग में बुजुर्ग जिंदा जल गया. इस घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया है.
पढ़ें:अजमेर: पशु चिकित्सकों ने की कोरोना वैक्सीन लगाने की मांग, खुद को बताया फ्रंटलाइन वर्कर
2 एलएल धालेवाला गांव निवासी मक्खन सिंह रामदासिया ने बताया कि उसका 70 वर्षीय बड़ा भाई मेहर सिंह सोमवार शाम को खाना खाने के बाद अपने कमरे में जाकर सोया था. घर का विद्युत कनेक्शन कटा हुआ था. ऐसे में मेहर सिंह कमरे में मोमबत्ती जलाकर सो गया और उसको नींद आ गई. बुजुर्ग के सोने के बाद मोमबती जलती रह गई. इस कारण कमरे में सामानों, चारपाई, रजाई गद्दे, कपास, गेहूं, सरसों व सोफे आदि में आग लग गई. इसमें चारपाई पर सोया मेहर सिंह जिंदा जल गया.