श्रीगंगानगर. नशे की लत के चलते अपने अपनों का ही खून बहाते नजर आ रहे हैं. जिले के ग्रामीण एरिया से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां नशे के लिए पैसे नहीं देने पर भाई ने ही भाई की हत्या कर दी. घटना रावला मंडी थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ जारी है.
क्या है पूरा मामला
रावला मंडी के गांव 7 केएनडी के दो भाई सोहन सिंह और अमर सिंह शराब पी रहे थे. इसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और बड़े भाई अमर सिंह ने सोहन सिंह की डंडे से मारने लग गया. डंडा सोहन के सिर में लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद अमर सिंह मौके से भाग गया. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बड़े भाई अमर सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें:फाइनेंस पर BMW कार लेकर 2 लोगों को बेचने का मामला, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार
पूछताछ में अमर सिंह ने बताया कि उसने अपने भाई सोहन सिंह से शराब के लिए 250 रुपए मांगे थे. जो उसने देने से मना कर दिए, जिसके बाद उसने गुस्से में आकर छोटे भाई की डंडे से मार-मारकर हत्या कर दी. दोनों भाई खेतीबाड़ी का काम करके अपना गुजर बसर कर रहे थे. दोनों को ही नशे की लत थी. नशे की लत से परेशान होकर मृतक की पत्नी अपनी तीन बेटियों और एक बेटे के साथ जैसलमेर में रह रही है. मृतक सोहन गांव में अकेला रहता था. पुलिस अमर सिंह से पूछताछ कर रही है.