श्रीगंगानगर. प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा मंगलवार को श्रीगंगानगर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सपना है कि राज्य में सरकार की योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचा कर उन्हें लाभ दिया जाए. डोटासरा ने कहा कि सीएम गहलोत के उद्देश्य को पूरा करने के लिए सरकार और उनके मंत्री क्षेत्र में जाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं. शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा है कि आम आदमी को राहत मिले और उनका कार्य समय पर हो.
इस दौरान शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार देश की महत्वपूर्ण संस्थाओं को खत्म करने की साजिश रच रही है. उन्होंने कहा कि फिलहाल देश का किसान,आम आदमी और बेरोजगार बहुत दुखी है. डोटासरा ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से रोजगार नहीं देने से पढ़े-लिखे लाखों बेरोजगार परेशान हैं.
पढ़ें- जनसुनवाई से लोगों को राहत है, इसलिए दोबारा नहीं आ रहे हैंः शांति धारीवाल
वहीं, नोटबंदी सहित तमाम मुद्दों पर कटाक्ष करते हुए शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार बदले की भावना से कार्य करते हुए विरोधियों को समाप्त करने का काम कर रही है. वहीं, राज्य सरकार के घोषणा पत्र के सवाल पर उन्होंने कहा कि 5 साल में घोषणा पत्र पूरा करना है, जिसको पूरा करने के लिए राजस्थान की गहलोत सरकार पूरी तरह से कार्य कर रही है. हालांकि, उन्होंने पूर्वर्ती बीजेपी सरकार की भर्तियों का श्रेय लेते हुए कांग्रेस सरकार की ओर से इन भर्तियों को पूरा करने की बात कही है.