राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सरकार की मंशा है कि आम आदमी को राहत मिले और उनका कार्य समय पर होः गोविंद सिंह डोटासरा

प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा मंगलवार को श्रीगंगानगर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि आम आदमी को राहत मिले और उनका कार्य समय पर हो.

गोविंद सिंह डोटासरा की ईटीवी भारत से बातचीत , Govind Singh Dotasara talks to ETV bharat
श्रीगंगानगर दौरे पर आए शिक्षा मंत्री डोटासरा ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत

By

Published : Dec 3, 2019, 7:08 PM IST

श्रीगंगानगर. प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा मंगलवार को श्रीगंगानगर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सपना है कि राज्य में सरकार की योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचा कर उन्हें लाभ दिया जाए. डोटासरा ने कहा कि सीएम गहलोत के उद्देश्य को पूरा करने के लिए सरकार और उनके मंत्री क्षेत्र में जाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं. शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा है कि आम आदमी को राहत मिले और उनका कार्य समय पर हो.

श्रीगंगानगर दौरे पर आए शिक्षा मंत्री डोटासरा ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत

इस दौरान शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार देश की महत्वपूर्ण संस्थाओं को खत्म करने की साजिश रच रही है. उन्होंने कहा कि फिलहाल देश का किसान,आम आदमी और बेरोजगार बहुत दुखी है. डोटासरा ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से रोजगार नहीं देने से पढ़े-लिखे लाखों बेरोजगार परेशान हैं.

पढ़ें- जनसुनवाई से लोगों को राहत है, इसलिए दोबारा नहीं आ रहे हैंः शांति धारीवाल

वहीं, नोटबंदी सहित तमाम मुद्दों पर कटाक्ष करते हुए शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार बदले की भावना से कार्य करते हुए विरोधियों को समाप्त करने का काम कर रही है. वहीं, राज्य सरकार के घोषणा पत्र के सवाल पर उन्होंने कहा कि 5 साल में घोषणा पत्र पूरा करना है, जिसको पूरा करने के लिए राजस्थान की गहलोत सरकार पूरी तरह से कार्य कर रही है. हालांकि, उन्होंने पूर्वर्ती बीजेपी सरकार की भर्तियों का श्रेय लेते हुए कांग्रेस सरकार की ओर से इन भर्तियों को पूरा करने की बात कही है.

डोटासरा ने कहा कि गहलोत सरकार ने तेजी से राजस्थान में काम किया है और इससे पहले ऐसा कार्य कभी किसी सरकार ने नहीं किया, जिसका परिणाम निकाय चुनाव में कांग्रेस को मिला समर्थन है. वहीं, नई भर्तियों के बारे में उन्होंने कहा कि जल्दी ही रीट भर्ती का आयोजन करके स्कूलों में खाली पदों को भरा जाएगा. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में विजय हासिल कर कांग्रेस कड़ी से कड़ी जोड़कर कार्य करेगी.

सरकार बदले की भावना से कर रही है कार्य

वहीं, प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार जेलों में डालकर आमजन की भावनाओं को दबाने की योजना बना रही है. एसपीजी सुरक्षा के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो परिवार देश के लिए मर मिटा ऐसे परिवार की सुरक्षा हटाना ना केवल दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि यह इशारा करता है कि सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही है.

शिक्षा राज्यमंत्री डोटासरा ने कहा कि अगर किसी की जान को खतरा है तो संविधान में अधिकार है कि उसे सुरक्षा देकर उसकी जान बचाई जाए. लेकिन केंद्र सरकार देश पर शहीद होने वाले परिवार की सुरक्षा को हटा रही है. ऐसे में ऐसे परिवार की सुरक्षा हटाना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details