श्रीगंगानगर.कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर शुक्रवार को जिले में ड्राई रन का आयोजन किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में तीन स्थानों पर इसके लिए तैयारियां की गई है. जिनमें जिला अस्पताल, सीएचसी शिवपुर और निजी हॉस्पिटल शामिल हैं. ड्राई रन इसलिए किया जा रहा है, जिससे कोविड टिकाकरण का पूर्वाभ्यास हो सके और इस दौरान आने वाली समस्याओं आदि को प्रैक्टिकली समझ कर उसका निस्तारण किया जा सके.
पढ़ें:राजस्थान : 27 हजार पंचायत सहायकों को बड़ी राहत...अटका मानदेय हुआ जारी
जिले में सीएचसी के नए भवन में कोविड-19 वैक्सीन का ड्राई रन शुक्रवार को आयोजित होगा. यहां सबसे पहले वेटिंग रूम ऑब्जरवेशन व्यवस्थित तरीके से स्थापित किए गए हैं. ड्राई रन से पूहले जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने कोविड-19 वैक्सीन की तैयारियों की स्थिति देखने के लिए गुरुवार शाम को सीएचसी शिवपुर पहुंचे. उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान ड्राई रन का पूर्वाभ्यास कर व्यवस्थाओं का गहनता से निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने सीएचसी शिवपुर में मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना निशुल्क जांच योजना सहित अन्य योजनाओं और स्वास्थ्य सेवाओं की भी विस्तार से जानकारी ली.
पढ़ें:कोटा में फास्टैग कटने के बावजूद हो रही नगद वसूली, परेशान हो रहे लोग
जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने बताया कि जिले में प्रथम चरण में कोरोना वॉरियर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी, जिसमें 11059 कार्मिकों का पंजीकरण हुआ है और 63 वैक्सीन सेंटर बनाए गए हैं. वहीं, सीएमएचओ गिरधारी लाल ने बताया कि शुक्रवार को होने वाले ड्राई रन के लिए विभागीय टीम पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने बताया कि तीनों स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है.
उदयपुर में भी ड्राई रन के लिए तैयारी पूरी
उदयपुर में कोविड-19 वैक्सीनेशन का ड्राई रन शुक्रवार को 3 जगहों पर (जिला चिकित्सालय चांदपोल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नई और अमेरिकन मेडिकल कॉलेज बेडवास) में किया जाएगा. जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा के निर्देशानुसार उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश खराड़ी, आरसीएचओ डॉक्टर अंकित जैन और डब्ल्यूएचओ के डॉक्टर अक्षय व्यास के साथ तीनों स्थानों की विजिट कर तैयारियों का जायजा लिया. सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि प्रत्येक सत्र के लिए 25 लाभार्थियों के वैक्सीनेशन का ड्राई रन 8 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक किया जाएगा. हर जगह पर एक वैक्सीनेटर ऑफिसर मौजूद होंगे, जो वैक्सीनेशन का कार्य करेंगे. टीम में अन्य चार वैक्सीनेशन ऑफिसर होंगे. प्रत्येक सत्र स्थल पर तीन कक्ष होंगे. प्रथम कक्ष में लाभार्थी का पंजीकृत लिस्ट से मिलान किया जाएगा, जहां पर एक सुरक्षाकर्मी मौजूद होगा. दूसरे कक्ष में लाभार्थी का वेरिफिकेशन कोविन सॉफ्टवेयर पर किया जाएगा. वहां मौजूद वैक्सीनेटर द्वारा टीका लगाया जाएगा. कक्ष में टीका लगाने के पश्चात लाभार्थी को तीसरे कक्ष में 30 मिनट के लिए निगरानी हेतु रखा जाएगा. हर स्थल पर संपूर्ण टीकाकरण के ड्राई रन का कार्य सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूर्ण किया जाएगा.
चूरू में भी होगा कोविड-19 वैक्सीन का ड्राई रन
चूरू में शुक्रवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन का पहला ड्राई रन 3 जगहों पर होगा. जिले में ड्राई रन राजकीय भर्तियां अस्पताल के साथ ही सातड़ा एवं भालेरी कि सीएचसी में सुबह 10 बजे से शुरू होगा. ड्राई रन से पहले जिला कलेक्टर सांवरमल वर्मा ने जिला अस्पताल में होने वाले ड्राई रन की तैयारियों का जायजा लिया. कोविड-19 टीकाकरण केंद्र के अलावा कलेक्टर ने मातृ एवं शिशु अस्पताल, ऑक्सीजन प्लांट और नए कोविड वार्ड का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने एमसीएच अस्पताल का निरीक्षण कर जिला कलेक्टर ने प्रसूताओं और उनके परिजनों से बातचीत की और अस्पताल अधीक्षक को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए. साथ ही जिला कलेक्टर ने अस्पताल अधीक्षक को बेडशीट और कंबल आदि की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने कहा कि कोरोना महामारी के चुनौतीपूर्ण समय में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है