राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर: CMHO तक पहुंचा चिकित्सक और रेडियोग्राफर मारपीट का मामला - गजसिंहपुर सीएचसीसी

श्रीगंगानगर के गजसिंहपुर सीएचसी पर तैनात रेडियोग्राफर सुनील बागला और डॉ. प्रिंस भाटिया के बीट मारपीट का मामला अब तूल पकड़ लिया है. मारपीट का यह मामला अब चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गिरधारी लाल मेहरडा तक पहुंच गया है.

Sriganganagar news, श्रीगंगानगर समाचार
चिकित्सक एवं रेडियोग्राफर मारपीट मामला

By

Published : Jun 14, 2020, 8:54 PM IST

श्रीगंगानगर.जिले के गजसिंहपुर सीएचसी पर शुक्रवार को रेडियोग्राफर और डॉ. प्रिंस भाटिया के बीच हुई थी. मारपीट का यह मामला अब चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गिरधारी लाल मेहरडा तक पहुंच गया है. वहीं, दोनों में विवाद को लेकर पुलिस थाने में परिवाद दिए गए हैं.

दरअसल, डॉ. प्रिंस भाटिया ने सीएचसी में तैनात रेडियोग्राफर सुनील बागला पर मारपीट और गालियां निकालने का आरोप लगाया है. वहीं, रेडियोग्राफर सुनील बाघला ने डॉ. भाटिया पर उसके कक्ष में ड्यूटी चार्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणी लिखने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है.

चिकित्सक एवं रेडियोग्राफर मारपीट मामला

पढ़ें- श्रीगंगानगर में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश

वहीं, डॉ. भाटिया ने दावा किया कि उन्होंने किसी दवा का नाम लिखा था. ये पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में भी कैद हो गई है. इस मामले को लेकर विभागीय स्तर पर डॉ. भाटिया को दोषी माना जा रहा है. वहीं, घटना के बाद केंद्र प्रभारी डॉ. मंजू कंबोज ने सीएमएचओ को रिपोर्ट भेजी है.

सीएमएचओ कार्यालय पहुंचे डॉ. भाटिया ने सीएमएचओ मेहरडा को बताया कि वह गजसिंहपुर सीचएसी में कोरोना संकट के दौरान लगातार ड्यूटी करके निस्वार्थ भाव से सेवा दे रहे हैं. सीएचसी में तैनात रेडियोग्राफर सुनील बागला को जब एक्स-रे करने के लिए कहा जाता है तो वह चिकित्सकों के साथ मारपीट पर उतारू हो जाता हैं.

पढ़ें-श्रीगंगानगरः टिड्डी हमले की आशंका के बीच कृषि विभाग अलर्ट

उन्होंने बताया कि रेडियोग्राफर ने उनके साथ मारपीट करते हुए कहा कि मरीजों के इलाज में एक्स-रे लिखने की जरूरत नहीं है. डॉ. भाटिया अपने पिता के साथ सीएमएचओ से मुलाकात कर मामले में न्याय दिलाने की बात कहते हुए रेडियोग्राफर बागला से जान का खतरा बताया है. वहीं, सीएमएचओ ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details