राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर में अब तक 80 वैक्सीन सेंटर तैयार, स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां पूर्ण - District Collector inspected covid vaccine centers

श्रीगंगानगर में शनिवार को जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने कोविड वैक्सीन सेंटर्स का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं. यहां उन्होंने कोविड वैक्सीन को लेकर हर स्तर की तैयारियों के साथ ही स्टाफ के प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी ली.

District Collector inspected covid vaccine centers, कलेक्टर का कोविड वैक्सीन सेंटर्स का निरीक्षण
कलेक्टर का कोविड वैक्सीन सेंटर्स का निरीक्षण

By

Published : Jan 9, 2021, 7:47 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले में कोविड वैक्सीन को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने प्राथमिक चरण की तमाम तैयारियां पूर्ण कर ली हैं. विभाग हर गतिविधि गंभीरता से करने में जुटा है. इन्हीं गतिविधियां और कोविड वैक्सीन सेंटर्स का शनिवार को जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं. उनके साथ जिला परिषद एसीईओ मुकेश बारहठ और सीएमएचओ डॉ. गिरधारी मेहरड़ा शामिल रहे.

शनिवार को जिला कलेक्टर ने पीपेरन उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इसके बाद वे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजियासर पहुंचे और वहां कोविड वैक्सीन सेंटर का सघन निरीक्षण किया. उन्होंने यहां कोविड वैक्सीन को लेकर हर स्तर की तैयारियों के साथ ही स्टाफ के प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी ली. इसी तरह उन्होंने पीएचसी देईदासपुरा और पीएचसी सोमासर स्थित कोविड वैक्सीन सेंटर्स का निरीक्षण किया.

सीएमएचओ डॉ. गिरधारी मेहरड़ा ने बताया कि जिले में अब तक 80 कोविड-19 वैक्सीन सेंटर तैयार किए गए हैं. यहां प्रथम चरण में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ को ही वैक्सीन लगाई जाएगी. जिले में अब तक 12060 कोरोना वॉरियर्स की सूची तैयार की जा चुकी है, जिन्हें वैक्सीन लगाया जाएगा.

पढ़ें-SPECIAL : मनरेगा ने प्रवासी मजदूरों का बदला मन...गांव में ही जम गए मजदूर, रोजी-रोटी का आधार बनी योजना

इसी के चलते जिला कलेक्टर लगातार वैक्सीन सेंटर्स का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. जिससे वैक्सीन के दौरान किसी तरह की कोई समस्या ना आए. सीएमएचओ डॉ. मेहरड़ा ने बताया कि कोविड वैक्सीन के लिए विभाग ने प्रारंभिक चरण की समस्त तैयारियां कर ली हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details