राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

व्यापारियों व ट्रक ऑपरेटरों के बीच चल रहा गतिरोध हुआ समाप्त, धान मंडी के व्यापारी थे हड़ताल पर - Truck operators were against the increase in transportation fares

पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के कारण ट्रक ऑपरेटरों की ओर से किराए में बढ़ोतरी के विरोध में धान मंडी के व्यापारियों ने कामकाज ठप कर दिया. बाद में बातचीत के दौरान सहमति बनने पर काम सुचारू हो सका.

Dispute between traders and truck operators,धान मंडी के व्यापारियों की हड़ताल खत्म
व्यापारियों व ट्रक ऑपरेटरों का विवाद समाप्त

By

Published : Apr 2, 2021, 10:34 PM IST

रायसिंहनगर (श्रीगंगानगर).पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतो को लेकर ट्रक ऑपरेटरों की ओर से परिवहन भाड़ा बढ़ाने के विरोध में शुक्रवार को व्यापारियों ने धान मंडी में कामकाज ठप कर दिया. दोपहर बाद एसडीएम की अध्यक्षता हुई बातचीत के बात सहमति बन गई. जिसके बाद कामकाज दोबारा सुचारू रूप से शुरू हो गया.

व्यापारियों व ट्रक ऑपरेटरों का विवाद समाप्त

पढ़ें:अलवर में बढ़ी पानी की किल्लत, जलदाय विभाग के सामने लोगों ने किया प्रदर्शन

जानकारी के मुताबिक व्यापारियों की ओर से कामकाज ठप करने के बाद एसडीएम अर्पिता सोनी की अध्यक्षता में ट्रक ऑपरेटरों और कृषि उपज मंडी समिति सभा हॉल में बैठक हुई. इसमें ट्रक ऑपरेटर यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के कारण परिवहन भाड़ा बढ़ाया है.

इस पर व्यापारियों ने कहा कि ट्रक ऑपरेटरों की ओर से किराया बढ़ाने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौके पर एक घंटे तक चली वार्ता के बीच लंबी दूरी के गाड़ी के भाड़े में की गई 12 प्रतिशत बढ़ोतरी को घटाकर 8 प्रतिशत करने पर सहमति बनी. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच बना गतिरोध समाप्त हो गया. व्यापारियों ने धान मंडी में कामकाज शुरू कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details