श्रीगंगानगर. नगर परिषद सभापति के लिए 26 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच के बाद 3 प्रत्याशियों के फार्म निरस्त कर दिए गए हैं. नगर परिषद चुनाव में नामांकन पत्रों की जांच के बाद भाजपा प्रत्याशी बबीता गॉड और कांग्रेस की करुणा चांडक के नामांकन सही पाए गए हैं.
शुक्रवार को नाम वापसी के बाद 26 नवंबर को नगर परिषद बोर्ड की प्रथम बैठक में सभापति का चुनाव होगा. ऐसे में दोनों प्रमुख पार्टियां कुल संख्या से अधिक पार्षद अपने पास होने का दावा कर रहे हैं.
भाजपा ने श्रीगंगानगर की सीट को अपनी प्रतिष्ठा का विषय बनाया हुआ है. यहां दो प्रदेश स्तरीय नेताओं को लगातार कैंप करवाकर यह संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है कि पार्टी के पास बहुमत का आंकड़ा पूरा नहीं होने के बाद भी वह हार मानने वाली नहीं है. श्रीगंगानगर नगर परिषद बोर्ड बनाने के लिए पहली बार ऐसी स्थिति है कि दोनों दल बहुमत से बोर्ड बनाने का दावा कर रहे हैं.