श्रीगंगानगर.कोरोना के बाद पहली बार माघ शुक्ल दशमी के उपलक्ष्य में लोक देवता बाबा रामदेव का मेला भरा. शहर के सूरतगढ़ मार्ग स्थित बाबा रामदेव मंदिर सहित कई प्रमुख मंदिरों में बाबा के श्रद्धालु बड़ी संख्या में जुटे. सूरतगढ़ मार्ग स्थित मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु ने नारियल प्रसाद आदि अर्पित किए. यहां मन्नते पूरी होने पर श्रद्धालुओं ने बाबा को नमक और झाड़ू अर्पित की. मंदिर परिसर में जगह-जगह बाबा के चित्र लगाए हुए थे. वहीं, परिसर में बाबा का गुणगान करते लोग भी दिखे. परिसर में बाबा रामदेव लंगर समिति की ओर से लंगर लगाया गया.
लोक देवता बाबा रामदेव के मेले का आयोजन, श्रद्धालुओं ने नमक और झाड़ू अर्पित कर मांगी मन्नतें - rajasthan latest hindi news
कोरोना के बाद पहली बार माघ शुक्ल दशमी के उपलक्ष्य में लोक देवता बाबा रामदेव का मेला भरा. शहर के सूरतगढ़ मार्ग स्थित बाबा रामदेव मंदिर सहित कई प्रमुख मंदिरों में बाबा के श्रद्धालु बड़ी संख्या में जुटे. सूरतगढ़ मार्ग स्थित मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु ने नारियल प्रसाद आदि अर्पित किए. यहां मन्नते पूरी होने पर श्रद्धालुओं ने बाबा को नमक और झाड़ू अर्पित की.
वहीं, परिसर के बाहर अस्थाई दुकानें भी सजी थी. यहां खिलौने, प्रसाद, सौंदर्य प्रसाधन सहित विभिन्न वस्तुओं की जमकर खरीदारी की गई. इससे पहले सुबह आरती के साथ मंदिर में दर्शनों की शुरुआत हुई. इसके बाद श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम पूरा दिन बना रहा. बाबा रामदेव मंदिर के अलावा मदन विहार स्थित बाबा रामदेव मंदिर में भी सुबह आरती के साथ दर्शन की शुरुआत हुई. यहां पंडित लक्ष्मी नारायण उपाध्याय ने आरती करवाई. इसके बाद पूरा दिन श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम बना रहा. मंदिर परिसर की विशेष सजावट की गई. यहां बाबा का विशेष श्रृंगार दर्शन रहा. शहर के इंदिरा कॉलोनी स्थित बाबा रामदेव मंदिर और रामदेव कॉलोनी स्थित बाबा रामदेव मंदिरों में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा को धोक लगाई.