श्रीगंगानगर. जिले के रायसिंहनगर में देसी जुगाड़ से कोरोना संक्रमण से राहत देने के प्रयास किए गए हैं. जहां एक ओर संक्रमण से बचाव के लिए भाप को फायदेमंद माना जा रहा है. वहीं भाप से आमजन को स्वस्थ करने के लिए कुकर की सहायता से देसी जुगाड़ बनाया गया है. रायसिंहनगर के निकटवर्ती कस्बे 25 पीएस में स्ट्रीमर सिस्टम भाप लेने के लिए लगाया गया.
श्री बालाजी दाल मिल वाले नितिन गर्ग ने आज इसकी शुरुआत करते हुए बताया कि कोविड-19 में जहां वैज्ञानिक भाप लेने की बात कर रहे हैं. इसलिए हमने आम जनता के लिए यह भाप लेने का सिस्टम लगाया है. उसको लगाने में एक कुकर व गैस सिलेंडर और चूल्हा पर सभी सिस्टम पाइप के जरिए लगाकर यह देसी जुगाड़ तैयार किया गया है.