राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर : जस्सा सिंह मार्ग को चौड़ा करने की मांग, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

श्रीगंगानगर में जस्सा सिंह मार्ग पर होने वाले हादसों से बचने के लिए स्थानीय लोगों ने पार्षद नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर सड़क के दोनों ओर बने नाले का निर्माण पीछे करवाकर सड़क को चौड़ा करने की मांग की है.

Sriganganagar News, मार्ग चौड़ा करने की मांग
श्रीगंगानगर में जस्सा सिंह मार्ग को चौड़ा करने की मांग

By

Published : Feb 26, 2020, 1:40 PM IST

श्रीगंगानगर. शहर के जस्सा सिंह मार्ग पर आए दिन हो रहे हादसों के चलते आक्रोशित वार्डवासियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर सड़क के दोनों ओर बने नाले का निर्माण पीछे करवाकर सड़क को चौड़ा करने की मांग की है. वार्ड-30 की पार्षद रितु धवन के नेतृत्व में वार्डवासियों ने जिला कलेक्टर को बताया कि सड़क की चौड़ाई 15 फीट है. इसके दोनों ओर गंदे पानी की निकासी के लिए बड़ा नाला बना हुआ है.

श्रीगंगानगर में जस्सा सिंह मार्ग को चौड़ा करने की मांग

वार्डवासियों के मुताबिक सड़क की चौड़ाई कम होने की वजह से यहां आए दिन इस नाले में भारी वाहन गिर जाते हैं. हादसों से बचने के लिए जस्सा सिंह मार्ग पर बने नाले का निर्माण को पीछे किया जाए और सड़क को भी चौड़ा किया जाना चाहिए. साथ ही जस्सा सिंह मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पर भी रोक लगाई जाए और बड़े वाहनों को डायवर्ट किया जाए.

पढ़ें:ESIC मेडिकल कॉलेज अलवर का हाई पावर कमिटी ने किया निरीक्षण, जल्द मिल सकती है हरी झंडी

वार्ड वासियों के मुताबिक तीन दिन पहले राजस्थान रोडवेज की 40 सवारियों से भरी बस नाले में गिर गई थी, इससे बड़ा हादसा हो सकता था. इसी तरह अक्सर टैक्टर-ट्राली और दूसरे अन्य वाहन नाले में गिर जाते हैं. इससे रोड पर लंबा जाम लग जाता है. वार्ड पार्षद ने बताया कि जस्सा सिंह मार्ग पर नगर विकास न्यास ने तीन साल पहले रोड को चौड़ा करने के लिए अतिक्रमण हटाए थे. जिसके बाद कुछ लोगों ने उच्च न्यायालय जोधपुर से स्थगन आदेश ले लिया.

न्यायालय के स्थगन आदेश के बाद नगर विकास न्यास ने मामले में किसी प्रकार की कोई पैरवी नहीं की है, जिसके चलते ना तो जस्सा सिंह मार्ग को पूरी तरह से चौड़ा किया गया है और ना ही न्यास की तरफ से स्थगन आदेश को खारिज करवाया गया है. ऐसे में जिला प्रशासन मामले में दखल देकर वार्ड वासियों को राहत दे, जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details