राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगरः दिनदहाड़े फायरिंग से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

श्रीगंगानगर में आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है. बता दें कि मंगलवार को शहर के रिद्धि सिद्धि कॉलोनी के पास बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक पर फायरिंग कर दी. वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पीड़ित युवक पर किए गए हमले को लेकर पुलिस अलग-अलग रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.

दिनदहाड़े फायरिंग से फैली सनसनी,  Daylight firing spreads sensation
दिनदहाड़े फायरिंग से फैली सनसनी

By

Published : Dec 3, 2019, 11:00 PM IST

श्रीगंगानगर.शहर में आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है. आरोपी दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं. वहीं, ताजा घटना शहर की रिद्धि सिद्धि कॉलोनी के पास की है, जहां दिनदहाड़े बदमाशों ने लवप्रीत सिंह पुत्र हरेंद्र सिंह पर फायरिंग कर दिया. वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.

दिनदहाड़े फायरिंग से फैली सनसनी

जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार को हनुमानगढ़ रोड स्थित रिद्धि-सिद्धि प्रथम कॉलोनी में हुई. हमलावरों ने कार चला रहे युवक को जान से मारने की नियत से पिस्तौल से फायरिंग किया. गनीमत रही कि पिस्तौल से निकली गोली चालक को नहीं लगकर कार की सीट में जा फंसी. वहीं, वारदात के बाद हमलावर बाइकों पर ही वापस भागने में कामयाब हो गए.

पढ़ें- अलवरः बहरोड़ दूध डेयरी पर हमला करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, फायरिंग कर मचाई थी तोड़फोड़

घटना की सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची. सदर एसएचओ राजेश सिहाग ने बताया कि पीड़ित युवक शालीमार बाग निवासी लवप्रीत सिंह पुत्र हरेंद्र सिंह की रिपोर्ट पर ज्ञात और अज्ञात करीब 20 युवकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़ित युवक पर किए गए हमले को लेकर पुलिस टीमों ने अलग-अलग रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रहे हैं. उन्होंने बताया कि हमलावरों की तलाश में टीम अलग से लगाई गई है.

पीड़ित युवक ने बताया कि उसकी नई धान मंडी में एसबीआई के सामने फाइनेंस और प्रॉपर्टी कारोबार का ऑफिस है. परिवादी को 20 नवंबर को इन लोगों ने फोन पर धमकियां दी. आरोपियों ने तब परिवादी को जान से मारने की धमकी दी थी. इस संबंध में परिवादी ने तत्काल ही एएसपी सहीराम विश्नोई और कोतवाल हनुमाना राम विश्नोई को लिखित में सूचना दी. मगर उन्होंने इस पर कोई काम नहीं किया. इस पर परिवादी सीओ सिटी इस्माइल खान से दोबारा मिला और पीड़ा बताई.

पढ़ें- स्पेशल रिपोर्टः पुलिस पर हमलों के मामले में अलवर पहला नंबर, दूसरे स्थान पर भरतपुर

पीड़ित ने बताया कि 20 नवंबर को आरोपी फोन पर झगड़े के बाद परिवादी के धान मंडी स्थित ऑफिस में आए थे. तब इन्हें ऑफिस में घुसकर हाथापाई की और आरोपी भाग गए. इस घटना के बाद में आरोपियों की ओर से पीड़ित की रेकी की जाती रही. पीड़ित ने इस संबंध में सीसीटीवी फुटेज को कोतवाली पुलिस को भी दिखाया, लेकिन वीडियो फुटेज साफ और स्पष्ट नहीं होने के कारण पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. युवक ने बताया कि मंगलवार को आरोपियों ने पीड़ित युवक का पीछा करने से पहले रेकी की और फिर मारने की नीयत से निशाना बनाकर पिस्तौल से गोली चला दी. पिस्तौल की गोली कार की सीट में फंस गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details