राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोविड वैक्सीन पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के साथ श्रीगंगानगर पहुंची, 16 जनवरी से किया जाएगा टीकाकरण

कोरोना वैक्सीन गुरुवार रात को श्रीगंगानगर में पहुंच गई है. कोविड वैक्सीन पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के साथ श्रीगंगानगर लाई गई है. यह वैक्सीन पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों और सेना के जवानों को लगेगी.

covid vaccine in sriganganagar
कोविड वैक्सीन पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के साथ श्रीगंगानगर पहुंची

By

Published : Jan 15, 2021, 2:22 AM IST

श्रीगंगानगर.कोरोना वैक्सीन गुरुवार रात तक श्रीगंगानगर में पहुंच गई है. चिकित्सा विभाग का दल वैक्सीन लेकर जयपुर से गुरुवार शाम को रवाना हुआ था. कोविड वैक्सीन पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के साथ श्रीगंगानगर लाई गई है. उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. करण आर्य विभागीय दल के साथ जयपुर कोविड वैक्सीन लेने के लिए पहुंचे थे. वे गुरुवार शाम जयपुर से रवाना होकर रात तक श्रीगंगानगर पहुंचेंगे. वैक्सीन वाहन के साथ पुलिस दल का वाहन है. इसके साथ ही विभागीय दल भी एक वाहन में रहेगा. कोविड-19 वैक्सीन का कार्य श्रीगंगानगर में 16 जनवरी से किया जाएगा.

राजकीय जिला चिकित्सालय में कोविड-19 के लिए 2 बूथ बनाए गए हैं. प्रत्येक बूथ में करीब 8 से 9 वैक्सीनेटर उपलब्ध रहेंगे. इस संबंध में तमाम व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है. 16 जनवरी को वैक्सीन लगाने का काम शुरू किया जाएगा. जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएस बराड़ ने इस क्रम में जिले में 5 साइट्स भी तय की है. इनमें 16 जनवरी को राजकीय जिला चिकित्सालय में 441, रायसिंह नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 260, सूरतगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 280, सादुलशहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 200 और श्रीकरणपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 292 लाभार्थियों लाभान्वित होंगे.

यह भी पढ़ें-भरतपुर शराब दुखांतिका मामला: 3 पुलिसकर्मी और जिला आबकारी अधिकारी समेत 13 कर्मचारी निलंबित, संभागीय आयुक्त करेंगे जांच

इस क्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि वैक्सीन शुरुआत में केवल मेडिकल कॉलेज अस्पताल, जिला अस्पताल, उप जिला अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही दिया जाए. इस कार्य के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को इसके बाद प्रस्तावित करना होगा. प्रदेश के सभी जिलों को फिलहाल 31 जनवरी तक की कार्य योजना तैयार करने के लिए कहा गया है. एक सप्ताह में केवल 4 दिन ही वैक्सीन का कार्य किया जाएगा. वहीं कोविड-19 भंडारण के लिए स्टोर की तैयारियों को लेकर सीएमएचओ ने निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी. राज्य स्तर से प्राप्त 1775 वैक्सीन रखी जाएगी. यह वैक्सीन पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों और सेना के जवानों को लगेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details