श्रीगंगानगर.कोरोना वैक्सीन गुरुवार रात तक श्रीगंगानगर में पहुंच गई है. चिकित्सा विभाग का दल वैक्सीन लेकर जयपुर से गुरुवार शाम को रवाना हुआ था. कोविड वैक्सीन पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के साथ श्रीगंगानगर लाई गई है. उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. करण आर्य विभागीय दल के साथ जयपुर कोविड वैक्सीन लेने के लिए पहुंचे थे. वे गुरुवार शाम जयपुर से रवाना होकर रात तक श्रीगंगानगर पहुंचेंगे. वैक्सीन वाहन के साथ पुलिस दल का वाहन है. इसके साथ ही विभागीय दल भी एक वाहन में रहेगा. कोविड-19 वैक्सीन का कार्य श्रीगंगानगर में 16 जनवरी से किया जाएगा.
राजकीय जिला चिकित्सालय में कोविड-19 के लिए 2 बूथ बनाए गए हैं. प्रत्येक बूथ में करीब 8 से 9 वैक्सीनेटर उपलब्ध रहेंगे. इस संबंध में तमाम व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है. 16 जनवरी को वैक्सीन लगाने का काम शुरू किया जाएगा. जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएस बराड़ ने इस क्रम में जिले में 5 साइट्स भी तय की है. इनमें 16 जनवरी को राजकीय जिला चिकित्सालय में 441, रायसिंह नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 260, सूरतगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 280, सादुलशहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 200 और श्रीकरणपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 292 लाभार्थियों लाभान्वित होंगे.