श्रीगंगानगर. कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए देश के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार की गई वैक्सीन उपलब्ध हो गई है. शनिवार को फ्रन्ट लाइन चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाॅफ को वैक्सीन दी गई है, जो एक सुखद अवसर है.
जिला कलेक्टर ने शनिवार को सामुदायिक चिकित्सालय सादुलशहर में आयोजित वैक्सीनेशन सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल मेहरा को लगाकर शुरुआत की गई. कार्यक्रम की शुरुआत के अवसर पर जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा कोविड-19 के दौरान चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाॅफ, सफाई कर्मियों, पुलिस तथा अन्य विभागों के सहयोग की सराहना की. उन्होंने कहा कि वैक्सीन आने से हम इस महामारी से मुक्त होंगे. उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बाद भी निर्धारित प्रोटोकाॅल की पालना की जानी चाहिए.
इस अवसर पर सादुलशहर विधायक जगदीशचंद्र जांगिड़, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार मीणा, एसडीएम, सीएमएचओ डाॅ. गिरधारी लाल मेहरडा सहित जनप्रतिनिधि, चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाॅफ उपस्थित थे. कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गिरधारी लाल मेहरडा व डाॅ. नीरज को कोविड-19 की वैक्सीन देकर शुरूआत की गई.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गिरधारी लाल ने वीसी के माध्यम से जिले के जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन तथा फ्रन्ट लाइन वर्कस की ओर से माननीय मुख्यमंत्री का आभार जताया और उन्होंने कहा कि टीकाकरण में प्रथम टीके के लिए मेरा चयन करने पर मुझे गर्व है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 वैक्सीन को 2 से 8 डिग्री के तापमान पर रखा जाएगा.