श्रीगंगानगर.चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में महिला स्वास्थ्य प्रशिक्षण के लिए जिले के एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में खाली रही सीटों पर आवेदन की जांच के बाद प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई है. विभाग द्वारा 10 सीटों के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया गया है. जिसमें प्रवेश देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं काउंसलिंग के लिए बुलाए गए इन अभ्यर्थियों का चयन 5 सदस्य कमेटी कर रही है.
प्रशिक्षण केंद्र की 45 सीटें निदेशालय के आदेश अनुसार प्रशिक्षण के लिए भरनी थी. जिसके लिए सीएमएचओ कार्यालय ने पूर्व में कुल सीटों के 5 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया था. विभाग द्वारा शुरू हुई द्वितीय काउंसलिंग में दस्तावेजों की जांच की जा रही है. प्रथम काउंसलिंग में होरिजेंटल की 4 सीटें, एससी की दो सीटें, ईडब्ल्यूएस की 4 सीटें खाली रही थी. उसको भरने के लिए 5 गुना भर्तियों को फिर से बुलाया गया है. वहीं अभ्यर्थियों की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रशिक्षण कार्य अगले महीने से शुरू हो जाएगा.