श्रीगंगानगर.नगर परिषद अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने और आम जनता के कार्य समय पर नहीं होना कोई नई बात नहीं है. नगर परिषद में लोगों के रुटीन कार्य नहीं होने से आमजन परिषद के चक्कर काटते नजर आते हैं. इसी क्रम में आमजन से जुड़े कार्य नहीं होने के चलते नगर परिषद के पार्षदों ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए धरना शुरू किया है. परिषद में धरने पर बैठे पार्षदों ने आमजन के कार्य नहीं होने से नाराजगी जाहिर की है.
वार्ड नंबर 61 के पार्षद संजय बिश्नोई ने नगर परिषद में सभापति चेंबर के बाहर धरना शुरु किया है. उनके साथ पार्षद विजेंद्र स्वामी और हेमंत भी धरने में शामिल हुए है. पार्षदों ने बताया कि उनके वार्डों के लोग अपने काम के लिए नगर परिषद आते हैं. लेकिन यहां सुनवाई नहीं होती है. कार्यवाहक आयुक्त फाइलों पर हस्ताक्षर नहीं करते, अनेक फाइलें लंबित है.